Home टेक प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदने वालों की आई मौज, 3000 रुपये सस्ता हुआ OnePlus...

प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदने वालों की आई मौज, 3000 रुपये सस्ता हुआ OnePlus 10R 5G, मिलेगा 150W का फास्ट चार्जर

0
OnePlus 10R 5G

OnePlus 10R 5G: भारत में प्रीमियम रेंज में आईफोन के बाद वनप्लस का नाम भी आता है। अगर आप आईफोन की ज्यादा कीमत होने की वजह से उसे खरीदने में समर्थ नहीं है तो आपके पास वनप्लस का धांसू स्मार्टफोन खरीदने का अच्छा मौका है। हम ये बात इसलिए बता रहे हैं, क्योंकि OnePlus 10R 5G की कीमतों में भारी कमी की गई है। आपको बता दें कि वनप्लस ने इस मोबाइल की कीमत में दूसरी बार कमी की है।

OnePlus 10R 5G फोन की कीमत हुई कम

वनप्लस के इस फोन को बीते साल ही बाजार में उतारा गया था। कंपनी ने OnePlus 10R 5G स्मार्टफोन के दाम में 3000 रुपये की कटौती की है। वहीं, इससे पहले भी इसकी कीमत 4000 रुपये कम की गई थी। कंपनी ने इसके तीनों वेरिएंट की कीमतों में कमी की है। ऐसे में अब 8GB और 128GB के 80W वाले मॉडल की कीमत 31999 रुपये रह गई है।

वहीं, इसके 12GB और 256GB के 80W वाले मॉडल की कीमत 35999 रुपये और 12GB और 256GB के 150W वाले वेरिएंट की कीमत 36999 रुपये रह गई है। इस मॉडल को Sierra Black, Forest Green कलर के साथ खरीदा जा सकता है।

ये भी पढ़ें: GOOGLE की SMARTWATCH ने SAMSUNG को धूल चटाते हुए छिन ली बादशाहत! जानें यूजर्स को घड़ी में क्या आ रहा पसंद?

OnePlus 10R 5G फोन के फीचर्स

मॉडल OnePlus 10R 5G
प्रोसेसर MediaTek Dimensity 8100 Max
रैम 12GB
स्टोरेज 256GB
डिस्प्ले 6.7 inches (17.02 cm)
बैटरी 5000mah
रिफ्रेश रेट 120HZ
रियर कैमरा 50 MP + 8 MP + 2 MP
फ्रंट कैमरा 16MP

 

वनप्लस के इस फोन में MediaTek Dimensity 8100 Max की चिपसेट के साथ 6.7 इंच की फ्यूल्ड अमोल्ड डिस्प्ले दी गई है। फोन में 120HZ का रिफ्रेश रेट दिया गया है। कंपनी ने इसके टॉप वेरिएंट में 4500mah की बैटरी के साथ 150W का फास्ट चार्जर मिलता है। वहीं, इसके 80W के फास्ट चार्जर वाले वेरिएंट के साथ 5000mah की बैटरी दी गई है। इसके कैमरे की बात करें तो इसमें 50mp का मेन कैमरा और ट्रिपल कैमरा मिलता है।

Exit mobile version