Home टेक Top 10 AI Logo Generators: इन AI टूल की मदद से क्रिएट...

Top 10 AI Logo Generators: इन AI टूल की मदद से क्रिएट करें यूनिक लोगो, मिलता है बढ़िया एक्सपीरियंस

Top 10 AI Logo Generators: क्या आप किसी लोगो मेकर एप को खोज रहे हैं तो आपको एक बार इन एआई टूल्स को देखना चाहिए। इनसे आपकी अच्छी मदद हो जाएगी।

0
Top 10 AI Logo Generators

Top 10 AI Logo Generators: आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानी एआई से कई सारे काम आसान हो जाते हैं। अगर आप भी एआई के जरिए किसी वेबसाइट का या फिर किसी कंपनी का लोगो बनाना चाहते हैं हम आपको यहां पर टॉप 10 एआई लोगो जेनरेटर (Top 10 AI Logo Generators) की जानकारी दे रहे हैं।

Imagine लोगो जेनरेटर

ये एआई लोगो जेनरेटर टूल अनंत संभावना के साथ लोगो बनाने का अवसर देता है। इस टूल के जरिए नए-नए लोगो को डिजाइन किया जा सकता है। इसमें प्रॉम्ट एंटर करने के बाद आप स्टाइल को सेलेक्ट करें। इसके बाद ये टूल एक मास्टरपीस लोगो डिजाइन तैयार कर देगा। ये एंड्रॉइड और आईओएस दोनों को सपोर्ट करता है और ये फ्री एप है।

Watercolor Logo Maker लोगो जेनरेटर

इस टूल की मदद से हेंड पाइंटेड लोगो जेनरेट कर सकता है। ये एंड्रॉइड और आईओएस दोनों को सपोर्ट करता है। ये बिजनेस कार्ड और ये ग्राफिक डिजाइनर के लिए भी काफी लाभकारी है। इसमें फॉन्ट और कई सारे प्रीमियम क्वॉलिटी टेंप्लेट मिलते हैं। ये टूल काफी स्मूथ और अच्छा एक्सपीरियंस देता है। ये टूल मोबाइल के लिए मुफ्त है।

Brandmark IO लोगो जेनरेटर

इस एआई टूल में यूजर्स को सिर्फ बेसिक जानकारी दी है। ये काफी कम समय में बढ़िया लोगो डिजाइन कर देते हैं। ये PNG फॉर्मेट के लिए 25 डॉलर चुकाने होंगे।

LogoAI लोगो जेनरेटर

ये टूल इंटेलीजेंट लोगो इंजन टूल है। ये टूल लोगो डेटा को समझकर एक यूनिक डिजाइन तैयार करता है। इस टूल के लिए कम से कम 29 डॉलर चुकाने होंगे।

Wix Logo Maker लोगो जेनरेटर

अगर आप वेब डेवलेपमेंट के  बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं तो ये टूल आपके काफी काम आ सकता है। इसमें कई प्री-क्रिएटेड लोगो हैं, जो कि आसानी से किसी भी डिजाइन को चुन सकते हैं। इसकी कीमत 16 डॉलर है।

LogoMaster AI लोगो जेनरेटर

इस टूल में किसी भी तरह की डिजाइनिंग स्किल की जरूरत नहीं होती है। इसमें कई कैटेगरी में पहले से प्री-क्रिएटेड लोगो हैं। इसमें लोगो डिजाइन करने के लिए अच्छा एक्सपीरियंस मिलता है। इसकी कीमत 29 डॉलर है।

Designs AI लोगो जेनरेटर

ये टूल लोगो डिजाइन के लिए कई सारे फॉन्ट ऑप्शन देता है। ये टूल वेबसाइट डिजाइन लोगो तैयार करने के लिए ढेर सारे फीचर्स देती है। इसकी कीमत 29 डॉलर है।

Microsoft Designer लोगो जेनरेटर

ये टूल माइक्रोसॉफ्ट कंपनी का है। इसकी मदद से डिजिटल पोस्टर्स, सोशल मीडिया पोस्ट तैयार किए जा सकते हैं। इसमें बस एक बार प्रॉम्ट की जानकारी जोड़नी है। इसके बाद ये टूल अपने आपको बढ़िया लोगो बनाकर देगा। इसका इस्तेमाल पूरी तरह से मुफ्त है।

Tailor Brands लोगो जेनरेटर

इस टूल की मदद से लोगो को कई तरह से पर्सनलाइज्ड किया जा सकता है। इसमें काफी आसान प्रोसेस है और इसकी कीमत 48 डॉलर सालाना है।

Looka लोगो जेनरेटर

इस एआई टूल को इस्तेमाल करना काफी आसान है। इसमें कस्टमाइजेशन से लेकर बैकग्राउंड एलिमेंट और फुली लेआउट जैसे फीचर्स मिलते हैं। ये कई तरह के पैकेज देता है। इसकी कीमत सालभर के लिए 96 डॉलर है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version