Friday, November 22, 2024
Homeटेकये AI Apps जो घंटों का काम चुटकियों में कर देंगे, एंड्रॉइड...

ये AI Apps जो घंटों का काम चुटकियों में कर देंगे, एंड्रॉइड और IOS दोनों के लिए हैं वरदान

Date:

Related stories

Uttarakhand News: AI टेक्नोलॉजी को विकसित करने का रोड मैप तैयार, जानें मिशन को लेकर धामी सरकार की खास प्लानिंग

Uttarakhand News: उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में चल रही बीजेपी सरकार ने राज्य में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को बढ़ावा देने का निर्णय लिया है। इसी क्रम में आज सीएम कैंप कार्यालय स्थित मुख्य सेवक सदन में AI पर आधारित एक सेमिनार का आयोजन किया गया है।

आश्चर्यजनक! इस खास AI App ने चंद मिनटों में ही हल कर दिया UPSC Prelims का पेपर, जानें डिटेल

UPSC Prelims 2024 padhAI App: तकनीक के इस बढ़ते दौर ने मानव जीवन को बेहद सरल बना दिया है। इसी क्रम में अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से इंसान घंटे भर समय लगने वाले काम को मिनटों में ही निपटा ले रहा है।

Top 5 AI Apps: आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (Artificial Intelligence) की भूमिका हमारे जीवन कितनी तेजी से बढ़ रही है। इस बारे में कोई खास बताने की जरूरत नहीं है। पहले जिस काम को करने में घंटों का समय लगता था, अब वह कुछ ही मिनटों में हो जाता है या कहें सेकंड़ों में हम इस तकनीक के जरिये उस काम कर लेते हैं। ऐसे में जो लोग एआई टूल्स के बारे में नहीं जानते हैं। उनके लिए हम कुछ ऐसे बेस्ट ऐआई टूल्स ऐप्स लेकर आए हैं। जो एंड्रॉइड और IOS दोनों ही यूजर्स के लिए मौजूद है। इनके बारे में जानने के बाद आप बहुत सारे काम कर पाएंगे।

Replika: My AI Friend

यह एआई टूल एंड्रॉइड और IOS यूजर्स दोनों के लिए ही मौजूद है। इसे इस्तेमाल करने के लिए सब्सक्रिप्शन लेना होता है लेकिन एक बार आप इसे यूज कर लेंगे तो आपको सब्सक्रिप्शन फीस ज्यादा नहीं लगेगी। इस एआई टूल को खास तौर से हम दोस्त के रूप में यूज कर सकते हैं। ये हमारे साथ बिल्कुल इंसानों की तरह बात करता है। यह ऐप आपके द्वारा पूछे गए प्रश्नों के आधार पर ही सीखता है।

Perplexity AI

अगर आप ऐसे यूजर्स में से एक हैं जो चैट जीपीटी का अल्टरनेटिव ऐप तलाश रहे हैं तो इससे बढ़िया कोई ऐप आपको नहीं मिलेगा। यह ऐप एंड्रॉइड और IOS दोनों के लिए उपलब्ध है। यह रियल टाइम सोर्सेज से जानकारी हासिल करता है और प्रोम्प्ट के आधार पर जवाब देता है। इसकी अच्छी बात है कि इस एआई टूल को यूज करने के लिए आपको किसी भी तरह के सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं होती है।

Socratic by Google

ये ऐप गूगल का ही लेकिन काम गूगल से थोड़ा अलग करता है। जी हां, इसे खासतौर से स्टूडेंट्स के लिए तैयार किया गया है। यह बच्चों के होमवर्क में मदद करता है। यह काफी फास्ट काम करता है। अगर इससे फोटो के साथ कुछ भी पूछा जाता है तो यह कुछ ही सेंकड में बेहतर रिजल्ट्स प्रदान करता है। यहां तक की ये वीडियो फॉर्मेट में भी जवाब देता है।

Lensa AI

ये एआई ऐप उन लोगों के लिए बेस्ट है। जिन्हें किसी ऐसे ऐप की तलाश है जो चुटकियों में फोटो जनरेट करता हो। ये ऐप एंड्रॉइड और IOS दोनों ही यूजर्स के लिए मौजूद है। इसे सेंकडों में किसी भी चीज का अवतार क्रिएट कर सकते हैं। ये प्रोम्प्ट के आधार पर ही हुबहू फोटो जनरेट कर देता है। लेकिन इसे यूज करने के लिए सब्सक्रिप्शन फीस देनी होती है।

Microsoft Bing

यह चैटबॉट भी खूब चर्चित है। इसे भी एंड्रॉइड और IOS यूजर्स के लिए उपलब्ध करवाया जाता है। यह जो भी रिजल्ट देता है उनमें चैट जीपीटी की अपेक्षा ज्यादा सटीकता देखने को मिलती है। इसे यूज करने के लिए सब्सक्रिप्शन नहीं देना होता है। बल्कि इसे फ्री में ही एंड्रॉइड और IOS यूजर्स इस्तेमाल कर सकते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories