Sunday, December 22, 2024
HomeटेकTop 5 Best Camera Phones Under 25000: Samsung, Redmi, Vivo सहित...

Top 5 Best Camera Phones Under 25000: Samsung, Redmi, Vivo सहित ये 5 फोन देते हैं कम कीमत में अच्छा कैमरा

Date:

Related stories

Top 5 Best Camera Phones Under 25000: अगर आप किसी अच्छे कैमरे वाले फोन को खरीदने का प्लान कर रहे हैं, लेकिन बजट कम होने के कारण इसे नहीं खरीद पा रहे हैं तो बिल्कुल भी निराश ना हो, आज हम आपको 5 ऐसे बेस्ट कैमरे वाले फोन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कीमत 25000 है. आज हम आपको Redmi Note 13 Pro, Vivo T3 5G, Samsung Galaxy A15 5G, CMF Phone 1 और  Nothing Phone (2a) फोन के बारे में बताने जा रहे हैं. ये पांचों फोन 25000 तक की कीमत में अच्छे कैमरे के साथ आते है.

Redmi Note 13 Pro के फीचर्स

Redmi Note 13 Pro फोन में 8GB रैम, 12GB , 128GB, 256GB, 512GB स्टोरेज दी गई है, इनकी कीमत 23999 रुपए से लेकर 24999 रुपए के आस-पास है।

फीचरRedmi Note 13 Pro
डिस्प्ले6.67 inch Display के साथ आता है.
बैटरी5100 mAh Battery मिल रही है.
चार्जर67W Turbo चार्जर दिया गया है.
कैमरा200MP (OIS), 8MP , 2MP,16MP Front Camera मिल रहा है.
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 13 पर ऑपरेट करता है।
रैमय स्टोरेज8GB और 12GB रैम ,128GB, 256GB, 512GB स्टोरेज मिलती है.
प्रोसेसरQualcomm snapdragon 7s gen 2 का प्रोसेसर दिया गया है.

Samsung Galaxy A15 5G फोन के फीचर्स और कीमत

Samsung Galaxy A15 5G फोन को साल 2023 में लॉन्च किया गया था। इस फोन की कीमत 19499 रुपए से लेकर 22499 रुपए तक है.

फीचरSamsung Galaxy A15 5G फोन
डिस्प्ले6.5-inch FHD+ display मिल रही है
प्रोसेसरOcta-core MediaTek Dimensity 6100+ chipset प्रोसेसर दिया गया है.
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 14 Operating System दिया गया है.
कैमरा50MP triple rear camera, 5MP main camera, 2MP macro sensor,13MP front camera मिलता है.
बैटरी / चार्जर5000mAh battery के साथ 25W fast charging वाला चार्जर के साथ आता है.
रैमय स्टोरेज8GB रैम 128GB स्टोरेज , 8GB रैम और 256GB स्टोरेज दी गई है.

Vivo T3 5G फोन के फीचर्स और कीमत

Vivo T3 5G फोन भी अच्छे कैमरे के साथ आता है, इसमें 4/6/8 GB रैम और 128 GB स्टोरेज दी गई है। इसकी शुरुआती कीमत 14999 रुपए है।

फीचरVivo T3 5G फोन
डिस्प्ले6.72 inch Full HD+ Display मिलती है।
रैम/ स्टोरेज4/6/8 GB रैम और 128 GB स्टोरेज मिलती है।
कैमरा50MP + 2MP , 8MP Front Camera कैमरा मिलता है।
बैटरी6000 mAh (TYP) बैटरी मिलती है।
प्रोसेसरSnapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर मिलता है।
ऑपरेटिंग सिस्टमFuntouch OS 14 के Android 14 पर ऑपरेट करता है।

CMF Phone 1 के फीचर्स

CMF Phone 1 फोन के 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है वहीं, 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है।  इसमें भी अच्छा कैमरा मिलता है.

फीचरCMF Phone 1
डिस्प्ले6.67 inch Full HD+ Display दी गई है।
रैमय स्टोरेज6GB/8GB रैम औऱ 128GB स्टोरेज मिलती है, इसे 2TB तक बढ़ाया जा सकता है।
कैमरा50MP , 2MP , 16MP Front Camera मिलता है।
बैटरी5000 mAh Battery मिलती है।
प्रोसेसरDimensity 7300 5G Processor दिया गया है।
सिमDual Sim मिल रहा है।
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 14 का ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है।

 Nothing Phone (2a) फोन के फीचर्स और कीमत

 Nothing Phone (2a) फोन तीन वेरियंट में आता है. 8GB और 128GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 23,999 रुपये , 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 25,999 रुपये और 12GB रैम और 256GB स्टोरेज फोन की कीमत 27,999 रुपए है।

फीचर Nothing Phone (2a) फोन
डिस्प्ले6.7 inch Full HD+ Display दी गई है.
रैमय स्टोरेज8 GB रैम ,128 GB स्टोरेज , 8GB रैम 128GB स्टोरेज और 8GB रैम 256GB स्टोरेज दी गई है.
कैमरा50MP (OIS) , 50MP , 32MP Front Camera दिया गया है.
बैटरी5000 mAh Battery के साथ आता है.
प्रोसेसरDimensity 7200 Pro Processor मिल रहा है.
सिमDual Sim दिया गया है.
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 14 पर ऑपरेट करता है.

ये सभी पांचों फोन बहुत अच्छे हैं. इन फीचर्स को देखने के बाद आप अपनी पसंद और बजट के हिसाब से किसी को भी बुक कर सकते हैं.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।  

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories