Home टेक Top 5 Best Processor Phone Under 25000: फोन का हद से ज्यादा...

Top 5 Best Processor Phone Under 25000: फोन का हद से ज्यादा यूज करने वालों के लिए बेस्ट हैं ये 5 पावरफुल प्रोसेसर वाले सस्ते फोन

Top 5 Best Processor Phone Under 25000: Vivo T3 Pro 5G , Motorola Edge 50 Fusion, Realme 13 Plus , Redmi Note 13 5G और Samsung Galaxy A15 5G ये सभी फोन 25000 के लगभग की कीमत में आते हैं। इनमें अच्छा प्रोसेसर मिलता है।

0
Top 5 Best Processor Phone Under 25000

Top 5 Best Processor Phone Under 25000: स्मार्टफोन (Smartphone) इंसानों की जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है। पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल सारे काम एक छोटे से मोबाइल से चुटकियों में हो जाते हैं। पूरी दुनिया को कनेक्ट करने का ये एक महत्वपूर्ण डिवाइस है। यूजर्स अपने बजट और पसंद के हिसाब से फोन खरीदते हैं। फोन खरीदते हुए वह खास ध्यान, कैमरे, बैटरी और प्रोसेसर कर रखते हैं। किसी भी फोन की परफॉर्मेंस उसके प्रोसेसर पर निर्भर करती है। अगर अच्छा प्रोसेसर नहीं होगा तो, फोन की स्पीड, बैटरी, कैमरा सब कुछ प्रभावित हो जाता है। इसलिए फोन को खरीदते हुए इसका ध्यान रखना जरुरी होता है। आज हम आपको बजट यानी की 25000 की कीमत में आने वाले 5 बेस्ट फोन (Top 5 Best Processor Phone Under 25000) के बारे में बताने जा रहे हैं।

Top 5 Best Processor Phone Under 25000 में खरीदें ये फोन

इस बजट लिस्ट में Vivo T3 Pro 5G , Motorola Edge 50 Fusion, Realme 13 Plus , Redmi Note 13 5G और Samsung Galaxy A15 5G जैसे मॉडल शामिल हैं।

प्रोसेसर (Processor) क्या होता है?

किसी भी फोन में प्रोसेसर एक महत्वपूर्ण अंग की तरह काम करता है। ये यूजर्स की कमांड को फोन तक पहुंचाता है। बिना प्रोसेसर के फोन एक खाली डिब्बा है। फोन को पूरी तरह से कंट्रोल करना और परफॉर्म करना प्रोसेसर पर ही टिका होता है। प्रोसेसर जितना अच्छा होगा, उतनी ही अच्छी वह परफॉर्मेंस देगा। फोन में ये एक हार्ट की तरह काम करता है।

Motorola Edge 50 Fusion 5G फोन का प्रोसेसर और फीचर्स

Picture Credit Google

Motorola Edge 50 Fusion फोन को इस साल 2024 में लॉन्च किया गया था। ये फोन मार्केट में 20,999 रुपए से लेकर 27,000 तक की कीमत में उपलब्ध है। इस फोन में 7s Gen 2 Processor मिलता है। ये 5000 mAh बैटरी से लैस है। ये एक AI Smartphone फोन है।

फीचरMotorola Edge 50 Fusion 5G फोन
डिस्प्ले6.7 inch Full HD+ डिस्प्ले से लैस है।
कैमरा50MP, 13MP , 32MP का कैमरा मिलता है।
बैटरी5000 mAh की बैटरी दी गई है।
प्रोसेसर7s Gen 2 Processor पर चलता है।
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 14 पर ऑपरेट करता है।
स्टोरेज128GB / 8GB RAM और 256GB / 8GB RAM रैम -स्टोरेज में आता है।

Vivo T3 Pro 5G फोन का प्रोसेसर (Processor) और फीचर्स

Picture Credit Google

इस लिस्ट में अगला नाम Vivo T3 Pro 5G फोन का है। इसे 24,999 रुपए की कीमत में उतारा गया है। ये फोन Qualcomm SM7550-AB Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर पर चलता है। ये फोन 8GB/128GB और 8GB/256GB स्टोरेज से लैस है।

फीचरVivo T3 Pro 5G
डिस्प्ले6.77-inch full-HD+ 3D curved AMOLED डिस्प्ले दी गई है।
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 14 पर ऑपरेट करता है।
कैमरा50MP camera, 8MP wide angle camera, 16MP सेल्फी कैमरे से लैस है।
प्रोसेसरSnapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर पर चलता है।
बैटरी/चार्जर5,500mAh की बैटरी मिलती है।
चार्जर80W के चार्जर से लैस है।

Realme 13 Plus फोन का प्रोसेसर (Processor) और फीचर्स

Picture Credit Google

Realme 13 Plus 5G फोन 22,999, 24,999 और 26,999 की कीमतों में उपलब्ध है। ये फोन यूजर को GB/128GB, 8GB / 256GB, और 12GB / 256GB स्टोरेज में मिलता है। इसमें MediaTek Dimensity 7300 का प्रोसेसर दिया गया गया है।

फीचरRealme 13 Plus
डिस्प्ले6.72 इंच की एफएचडी AMOLED डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है।
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर से लैस है।
कैमरा50MP , 2MP, 16MP कैमरा मिलता है।
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 14 पर ऑपरेट करता है।
बैटरी/ चार्जर5000mAh की बैटरी मिलती है।
चार्जर45W / 80W फास्ट चार्जर के साथ आता है।

Redmi Note 13 5G फोन का Processor और फीचर्स

Picture Credit Google

Redmi Note 13 5G फोन की गिनती भी सस्ते और टिकाऊ फोन में होती है। इस फोन को 16,999 से लेकर 20,999 की कीमत में उतारा गया है। इसमें MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर दिया गया है।

फीचरRedmi Note 13 5G
रैम/स्टोरेज6GB / 8 GB , 128GB/ 256 GB रैम-स्टोरेज में आता है।
डिस्प्ले6.67 इंच की डिस्प्ले दी गई है।
कैमरा108MP के कैमरे से लैस है।
बैटरी5000 mAh बैटरी दी गई है।
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर से लैस है।
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 13 पर ऑपरेट करता है।

Samsung Galaxy A15 5G का प्रोसेसर और फीचर्स

Picture Credit Google

Samsung Galaxy A15 5G फोन भी किफायती कीमत और बेहतरीन फीचर्स के साथ आने वाला फोन है। इस फोन की कीमत 19499 से लेकर 22499 रुपए तक है। ये फोन Octa-core MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर पर चलता है।

फीचरSamsung Galaxy A15 5G
प्रोसेसरOcta-core MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर से लैस है।
डिस्प्ले6.5-inch FHD+डिस्प्ले मिलती है।
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 14 पर ऑपरेट करता है।
कैमरा50MP , 5MP main camera, 2MP macro sensor,13MP का कैमरा मिलता है।
बैटरी5000mAh की बैटरी मिलती है।
स्टोरेज8GB / 128GB , 8GB /256GB स्टोरेज मिलती है।

बजट में अच्छा प्रोसेसर देने वाले ये बेस्ट फोन हैं। मार्केट में इनकी काफी डिमांड भी है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version