Monday, December 23, 2024
HomeटेकTop 5 DSLR Cameras Under 40000: World Photography Day 2023 पर Amazon...

Top 5 DSLR Cameras Under 40000: World Photography Day 2023 पर Amazon ने खोले खजाने के द्वार, सस्ते में खरीदें महंगे कैमरे

Date:

Related stories

Top 5 DSLR cameras Under 40000: 19 अगस्त को पूरR दुनियाभर में World Photography Day 2023 मनाया जा रहा है। विश्व फोटोग्राफी दिवस लोगों के लिए बेहद खास है जिन लोगों को फोटो क्लिक करने का बहुत शौक होता है। उनके लिए ये दिन बेहद खास है। जब से मोबाइल फोन्स आए हैं, तब से लोगों में फोटो और वीडियो बनाने के क्रेज लगातार बढ़ता ही जा रहा है। लेकिन जब बेस्ट फोटोग्राफी की बात आती है तो सबका ध्यान DSLR कैमरे की तरफ जाता है। अगर आपको प्राकृति के रंगीन नजारों को कैमरे में कैद करने का शौक है तो ये खबर आपके लिए काफी खास हो सकेती है। क्योंकि आज हम आपको ऑन लाइन शॉपिंग कंपनी Flipkart पर मिल रहे 40 हजार से कम के DSLR कैमरों के बारे में बताने जा रहे हैं।

Kodak AZ401RD Point & Shoot Digital Camera with 3″ LCD, Red पर Amazon दे रहा 20 फीसदी की छूट

इस फोटोग्राफी डे पर आप Kodak के AZ401RD Point & Shoot Digital Camera with 3″ LCD, Red DSLR को खरीद सकते हैं। अमेजन इस पर 20 फीसदी की छूट दे रहा है। जिसके बाद आपको ये 33690 रुपए की जगह 29878 रुपए में मिलेगा। अमेजन इस पर EMI के ऑफर के साथ-साथ बैंक कार्डस पर भी डिस्काउंट पा सकते हैं।

KODAK PIXPRO Astro Zoom AZ405-BK 20MP Digital Camera with 40X Optical Zoom 24mm Wide Angle 1080P Full HD Video and 3″ LCD (Black) कैमरे पर मिल रहा 29 फीसदी का डिस्काउंट

इसी तरह अमेजन KODAK PIXPRO Astro Zoom वाले AZ405-BK 20MP Digital Camera कैमरे पर 29 फीसदी की छूट दे रहा है। जिसके बाद आपको ये 40X Optical Zoom 24mm Wide Angle 1080P Full HD Video and 3″ LCD वाला कैमरा 44864 रुपए की जगह 31864 रुपए में मिलेगा। इसके साथ ही इस पर EMI के साथ बैंक ऑफर्स भई मिल रहे हैं। जिनका लाभ यूजर्स उठा सकते हैं।

Minolta MND50 48 MP / 4K Ultra HD Digital Camera (Black) को अमेजन से सस्ते में खरीदें

इसी तरह अमेजन Minolta MND50 48 MP / 4K Ultra HD Digital Camera कैमरे पर भी 28 फीसदी की छूट दे रहा है। जिसके बाद ये 28126 रुपए का कैमरा 20126 रुपए में मिलेगा। Minolta के इस DSLR कैमरे पर बैंक ऑफर्स के साथ-साथ EMI का भी विकल्प दियाजा रहा है। जिसका लाभ यूजर्स उठआ सकते हैं।

KODAK PIXPRO Astro Zoom AZ255-BK 16MP Digital Camera with 25X Optical Zoom 24mm Wide Angle 1080P Full HD Video and 3″ LCD (Black) कैमरे को 20 फीसदी छूट पर खरीदें

अगर आपका बजट कम है तो आपको मायूस होने की जरुरत नहीं है क्योंकि अमेजन पर KODAK PIXPRO Astro Zoom वाले 16MP Digital Camera with 25X Optical Zoom 24mm Wide Angle 1080P Full HD Video and 3″ LCD DSLRT कै मरे पर 20 फीसदी की छूट मिल रही है। जिसके बाद आपको ये 34384 रुपए की जगह 27384 रुपए में मिलेगा। इसके साथ ही इस पर EMI और बैंक ऑफर्स भी मिल रहे हैं। जिनका लाभ यूजर्स उठा सकते हैं।

4K Digital Camera for Photography and Video Autofocus 16X Digital Zoom, 48MP Vlogging Camera with 32GB SD Card, 3” 180° Flip Screen Compact Camera for Travel,2 Batteries Charger Stand पर मिल रहा भारी डिस्काउंट

Amazon से यूजर्स 4K कंपनी के Digital Camera जिसका इस्तेमाल Photography और Video Autofocus 16X Digital Zoom के साथ बनाया जा सकता है। बहुत ही कम कीमत पर घर ला सकते हैं। इस 48MP Vlogging Camera with 32GB SD Card, 3” 180° Flip Screen Compact Camera for Travel,2 Batteries Charger Stand वाले DSLR पर अमेजन 22 फीसदी की छूट दे रहा है। जिसके बाद ये आपको 32347 रुपे की जगह 25347 रुपए में मिलेगा। वहीं पर अमेजन इस पर EMI के साथ-साथ बैंक कार्डस पर भी ऑफर दे रहा है।

अगर आप इस World’s Photography Day को स्पेशल बनाना चाहते हैं तो अमेजन से इन 40 हजार रुपए से कम DSLR कैमरे को घर ला सकते हैं। ये ऑफर सीमित समय के लिए है। जिसे कंपनी के द्वारा कभी भी बदला जा सकता है।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

ये भी पढ़ें: यूनिक डिजाइन वाले Equator 0.75 टन के पोर्टेबल Inverter AC को खरीदने का शानदार मौका, मिल रही 41 फीसदी की छूट

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories