Home टेक Top 5 smart phone 2023:  OnePlus, Realme और Motorala से लेकर इन...

Top 5 smart phone 2023:  OnePlus, Realme और Motorala से लेकर इन फोन्स को खूब पसंद कर रही जनता, देखें लिस्ट

0
Top 5 smart phone 2023

Top 5 smart phone 2023: साल 2023 में तमाम स्मार्टफोन अलग-अलग सेगमेंट में पेश किए गए हैं और कुछ अगले महीनों में भी मार्केट में उतारे जाएंगे। हम आपको यहां कुछ ऐसे फोन्स के बारे में बताने वाले हैं जो इस समय खरीददारी के लिए मौजूद हैं और इन्हें लोग फीचर्स के मामले में बढ़िया रिस्पॉस दे रहे हैं। इस लिस्ट में OnePlus, Realme और Motorala से लेकर  अन्य दूसरी कंपनियों के फोन्स को शामिल किया गया है।

Motorola Moto G62 लोगों को आ रहा पसंद

Motorola Moto G62 स्मार्टफोन को पिछले साल लॉन्च किया गया था लेकिन फीचर्स के मामले में ये फोन एक साल बाद भी  अपना रुतबा जमाए हुए है। अगर आप 2023 में फोन खरीदना चाहते हैं तो इसे अपना साथी बना सकते हैं। यह फोन बजट सेगमेंट का हिस्सा है। अच्छी बात है कि इसमें लेटेस्ट जेन का प्रोसेसर परफॉरमेंस सुनिश्चित करने के लिए दिया जाता है।

फीचर्सMotorola Moto G62
प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 695 5G
डिस्प्ले6.55इंच फुल एचडी
बैटरी 5000एमएएच
कैमरारियर – 50MP + 8MP + 2MP, फ्रंट- 16MP
रैम/स्टोरेज6GB+128GB

Lava Agni 2 भी हो सकता है सस्ते में अच्छा विकल्प

घरेलू कंपनी लावा ने इस फोन को इसी साल 16 मई को भारत में पेश किया था और सेल के लिए उपलब्ध होने के कुछ ही घंटों में ये फोन आउट ऑफ स्टॉक हो गया था। इससे आप समझ सकते हैं कि इस फोन का क्रेज लोगों पर किस कदर छाया है। आप इस फोन को बजट रेंज में अपना बना सकते हैं। इसमें बड़ी बैटरी और शक्तिशाली प्रोसेसर दिया जाता है।

फीचर्सLava Agni 2
डिस्प्ले6.78 इंच फुल एचडी प्लस, 120 हर्टज रिफ्रेश रेट
रैम/स्टोरेज8GB/256GB
प्रोसेसर MediaTek Dimensity 7050
ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रॉइड 13.0
बैटरी 4700 एमएएच

OnePlus Nord 3 5G भी बना लोगों की पंसद

वनप्लस की तरफ से आने वाला ये फोन मिड सेगमेंट के अंदर प्रीमियम फीचर्स के साथ पेश किया जाता है। इसमें सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ ऑक्टाकोर प्रोसेसर मिलता है और पावर के लिए  बड़ी बैटरी भी दी जाती है। खरीददारी करते वक्त आपको इस पर एक नजर जरूर देख लेना चाहिए।

फीचर्सOnePlus Nord 3 5G
प्रोसेसरमीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000
डिस्प्ले6.74 इंच, 120 हर्टज रिफ्रेश रेट
रियर कैमरा50MP+8MP+2MP
सेल्फी16MP
बैटरी 5000MAh

Realme 11 pro Plus भी है लिस्ट में शामिल

Realme 11 pro Plus स्मार्टफोन को 200-मेगापिक्सल के धाकड़ कैमरे के साथ कंपनी ऑफर करती है। ये फोन भी ऑक्टाकोर प्रोसेसर से संचालित होता है और इस फोन को पावर सपोर्ट देने के लिए फास्ट चार्जिंग के साथ आने वाली बड़ी बैटरी सुनियोजित की जाती है।

फीचर्सRealme 11 pro Plus
डिस्प्ले6.7 इंच एमोलेड, 120 हर्टज रिफ्रेश रेट
रियर कैमरा200MP+8MP+2MP
फ्रंट कैमरा32MP
प्रोसेसरमीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050
रैम8जीबी, स्टोरेज 256जीबी

iQOO Neo 7 Pro में मिलते हैं जोरदार फीचर्स

आईकू का यह फोन पिछले दिनों ही मार्केट में लॉन्च हुआ था, इस फोन को 2023 के टॉप फोन्स की लिस्ट में शामिल किया जा सकता है। इसमें ढरों फीचर्स कंपनी मिड सेगमेंट में ऑफर करती है। इसमें गेमिंग के लिहाज से शक्तिशाली प्रोसेसर प्रदान किया जाता है।

फीचर्सiQOO Neo 7 Pro
डिस्प्ले6.78 इंच एमोलेड, 120 हर्टज रिफेश रेट
बैटरी5000 एमएएच
प्रोसेसरSnapdragon 8 Plus Gen 1
रैम/स्टोरेज8जीबी/128जीबी
कैमरा50MP+8MP+2MP

यहां DNP INDIA ने अपने हिसाब से फोन्स का चुनाव किया है। अगर आप खरीददारी करते हैं तो पहले इनके फीचर्स और कीमत के बारे में पुष्टि कर लें।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version