Monday, December 23, 2024
HomeटेकUseful Websites: इन 5 वेबसाइट्स के इस्तेमाल से बदल सकती है आपकी...

Useful Websites: इन 5 वेबसाइट्स के इस्तेमाल से बदल सकती है आपकी जिंदगी, बिल्कुल न करें मिस

Date:

Related stories

ChatGPT vs Grok vs Gemini जानें कौन है उपयोग के लिए सबसे बेहतर और क्यों?

ChatGPT: आज कल के आधुनिक युग में कार्य करने...

Useful Websites: हर दिन नई तकनीक के साथ दुनिया आगे की तरफ बढ़ रही है। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानी एआई लोगों के काम करने के तरीके को आसान बना रहा है। वहीं, चैटजीपीटी जैसे चैटबॉट काम के समय को कम करके उसे बेहतर तरीके से कर रहे हैं। ऐसे में इस खबर में जानिए टॉप 5 ऐसी वेबसाइट्स, (Useful Websites) जो आपकी लाइफ के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकती हैं।

Getintopc.com

गेट इनटू पीसी एक सॉफ्टेवेयर, गेम्स और कई डिजिटल प्रोडक्ट्स को डाउनलोड करने के लिए एक सुरक्षित और कानूनी वेबसाइट है। आपको बता दें कि ये साइट 2004 से काम कर रही है। यूजर्स को यहां पर एक बड़ी लाइब्रेरी मिलती है। इस साइट के जरिए आप किसी सॉफ्टवेयर या गेम को डाउनलोड करने से पहले उसका मुफ्त ट्रायल ले सकते हैं।

इस वेबसाइट पर आने के बाद आपको होमपेज पर कई कैटेगरी नजर आ जाएगी। इसमें सॉफ्टवेयर, ऑपरेटिंग सिस्टम, 3D CAD, ग्राफिक डिजाइन, मल्टीमीडिया, डेवलेपमेंट, एंटीवायरस, एजुकेशन और टूटोरियल्स के ऑप्शन मिलते हैं।

Geektyper.com

गीक टाइपर डॉट कॉम एक ऐसी वेबसाइट है, जो टीवी शो और फिल्मों में की जाने वाली मूर्खतापूर्ण “हैकिंग” की पैरोडी बनाने के लिए डिज़ाइन की गई है। इसका उपयोग सिम्युलेटर हैकिंग के लिए किया जा सकता है। इसका रियल हैकिंग से कोई लेना-देना नहीं है। अगर कोई आपको इस वेबसाइट के जरिए मूर्ख बनाता है तो आपको सावधान होने की जरूरत है।

इस वेबसाइट पर एक डिस्क्लेमर में बताया गया है कि इस साइट का उद्देश्य एक व्यावहारिक मजाक करना है। इससे आपको होने वाली किसी भी परेशानी के लिए हम जिम्मेदार नहीं हैं।

Soap2day

अगर आप फिल्म और टीवी शोज देखने के शौकीन हैं तो soap2day वेबसाइट आपके काम आ सकती है। Soap2day वेबसाइट शून्य विज्ञापनों वाली एक निःशुल्क मूवी स्ट्रीमिंग साइट है। यहां पर आपको 10000 से अधिक फिल्मों और टीवी शो वो भी बिना किसी पंजीकरण या भुगतान किए ऑनलाइन फिल्में देखने की सुविधा मिलती हैं। वेबसाइट पर बताया गया है कि मुफ्त में HD मूवीज और टीवी सीरियल ऑनलाइन देख सकते हैं।

Brightvpn.com

ब्राइटवीपीएन वेबसाइट एक बढ़िया टूल है। ये टूल आपको एक यूजर्स के तौर पर बेहतर प्लेटफ़ॉर्म में आपके भौगोलिक स्थान और आईएसपी (इंटरनेट सेवा प्रदाता) के साथ आपका रियल आईपी पता दिखाता है। ब्राइट वीपीएन आपके रियल आईपी पते, स्थान को छिपाने और आपके इंटरनेट कनेक्शन को एन्क्रिप्ट करने के लिए एक मुफ्त वीपीएन सेवा देता है। ऐसे में अगर आप अपनी प्राइवेसी को लेकर चिंतित रहते हैं तो आप इस वेबसाइट का सहारा ले सकते हैं।

Character AI

कैरेक्टर एआई एक बढ़िया वेबसाइट है। ये एआई मॉडल बनाने और उसे ट्रेनिंग देने के लिए टूल्स उपलब्ध कराती है। इस वेबसाइट में आसान इंटरफेस और एक बड़ी लाइब्रेरी मिलती है। अगर आप एआई के साथ अपना काम शुरू करना चाहते हैं तो आप कैरेक्टर एआई वेबसाइट को ट्राई कर सकते हैं। अगर आप एआई सेक्टर में शुरुआत कर रहे हैं या आपके पास एक अच्छा अनुभव है, ये आपको एआई एप्लिकेशन बनाने के लिए एडवांस तकनीक देती है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories