Home टेक Top Phone Launches in July 2024: Nothing के CMF Phone 1 से...

Top Phone Launches in July 2024: Nothing के CMF Phone 1 से लेकर OPPO Reno12 series तक ये 3 फोन जुलाई में हो सकते हैं लॉन्च

Top Phone Launches in July 2024: Nothing के CMF Phone 1 से लेकर OPPO Reno12 series सहित 3 जबरदस्त फोन इस महीने लॉन्च हो सकते हैं।

0
Top Phone Launches in July 2024
Top Phone Launches in July 2024

Top Phone Launches in July 2024: अगर जुलाई के महीने में आप कोई चमचमाता हुआ बेहद हाईटेक स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो एक बार इन अपकमिंग स्मार्ट फोन्स पर नजर डाल लें। आज हम आपको Top Phone Launches in July 2024 के बारे में बताने जा रहे हैं। इन अपकमिंग फोन्स में Nothing के CMF Phone 1 से लेकर Oppo Reno12 series और Redmi 13 जैसे फोन शामिल हैं।

CMF Phone 1 दे सकता है दस्तक

नथिंग कंपनी अपने सबब्रांड के CMF Phone 1 फोन को इसी महीने जुलाई में लॉन्च कर सकती है। ये फोन 18 से 20 हजार के आस-पास की कीमत में आ सकता है।

CMF Phone 1 फोन के संभावित फीचर्स

फीचरCMF Phone 1
डिस्प्ले6.7-inch 120Hz OLED screen की डिस्प्ले मिल सकती है।
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 7200 SoC प्रोसेसर मिल सकता है।
स्टोरेज8 GB तक की रैम और 256GB तक की स्टोरेज मिल सकती है।
ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रॉयड 14 का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जा सकता है।
बैटरी5000mAh की बैटरी दी जा सकती है।
फास्ट चार्जर45W की फास्ट चार्जर दिया जा सकता है।
कैमरा50 MP का मैन कैमरा 50 MP का वाइड एंगल लेंस के साथ 16 MP का कैमरा मिलने की उम्मीद है।

OPPO Reno12 series हो सकती है लॉन्च

चीनी कंपनी ओप्पो की सबसे ज्यादा बिकने वाली रेनो सीरीज के नए फोन OPPO Reno12 series के रुप में लॉन्च हो सकते हैं। इस सीरीज में OPPO Reno12 और OPPO Reno12 Pro जैसे दो मॉडल्स मिल सकते हैं। ये सीरीज चीन में लॉन्च हो चुकी है। अब इसके भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है। ये सीरीज AI-powered camera features के साथ आ सकती है। इस सीरीज की कीमत और फीचर्स को लेकर फिलहाल ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है।

Redmi 13 5G फोन 9 जुलाई को होगा लॉन्च

शाओमी का अपकमिंग Redmi 13 5G स्मार्टफोन इसी महीने 9 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। इस फोन को 15 से 20 हजार की कीमत में पेश किया जा सकता है।

Redmi 13 5G के संभावित फीचर्स

फीचरRedmi 13 5G
डिस्प्ले6.68 इंच का एमोलेड डिस्प्ले के साथ आ सकता है।
बैटरी5530mAh की बैटरी मिल सकती है।
चार्जर 33W फास्ट चार्जर के साथ आ सकता है।
रैम/स्टोरेज4GB और 8GB रैम और 28GB और 256GB स्टोरेज में मिल सकती है।
कैमराMP का प्राइमरी कैमरा और सेकेंडरी कैमरा 8MP मिल सकता है।

इन तीनों स्मार्टफोन का यूजर्स को काफी बेसब्री से इंतजार है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version