Home टेक TRAI New Rules: सरकार के नए नियम से Phishing Scam पर लगेगी...

TRAI New Rules: सरकार के नए नियम से Phishing Scam पर लगेगी रोक? फोन पर OTP को लेकर ट्राई का बड़ा बदलाव

TRAI New Rules: ऑनलाइन स्कैम और फिशिंग स्कैम को रोकने के लिए ट्राई ने बड़ा कदम उठाया है। नए नियमों की वजह से फोन पर ओटीपी आने में अधिक समय लगेगा।

0
TRAI New Rules
TRAI New Rules

TRAI New Rules: यह तो आप मानते होंगे कि स्मार्टफोन ने कई मुश्किल कामों को आसान कर दिया है। स्मार्टफोन के जरिए घर बैठे-बैठे घंटों के कामों को मिनटों में निपटाया जा सकता है। एक तरफ बेहतर होती तकनीक ने लोगों को सुविधा दी है। तो वहीं, दूसरी तरफ, यही तकनीक यानी स्मार्टफोन लोगों की परेशानी बढ़ाने का काम कर रहा है। जी हां, इसको ध्यान में रखते हुए ट्राई (TRAI) यानी टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने एक बड़ा कदम उठाय है। आगे आर्टिकल में जानिए क्या हैं ट्राई के नए नियम (TRAI New Rules)। यह किस तरह से लोगों को फायदा देंगे।

TRAI New Rules लागू होने में लग रहा समय

ट्राई ने हाल ही में ऑनलाइन स्कैम को रोकने के लिए ओटीपी मैसेज को ट्रैक करने के निर्देश दिए थे। अगर आप नहीं जानते हैं तो आपको बता दें कि सरकार ने इस साल अगस्त में ट्राई के नए नियमों (TRAI New Rules) को लागू करना था। मगर उसके बाद कई बार इसे लागू करने की समयसीमा को बदला जा चुका है। ऐसे में अब आने वाली 1 दिसंबर 2024 से इस नियम को लागू किया जा सकता है। उधर, देश की कई टेलीकॉम कंपनियां ट्राई के नए नियमों को लागू करने में आनकानी कर रही हैं। टेलीकॉम कंपनियां बीते कुछ समय से इस नियम को लटका रही हैं। मगर इसके बाद भी सरकार अपने कदम को पीछे नहीं खींचना चाहती है। इन नियमों की वजह से लोगों को बेहतर टेलीकॉम सेफ्टी मिलेगी।

TRAI New Rules से Phishing Scam पर लगेगी पाबंदी?

रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि ट्राई के नए नियमों (TRAI New Rules) की वजह से ऑनलाइन स्कैम और फिशिंग स्कैम पर रोक सकती है। दरअसल, ऑनलाइन स्कैम में अपराधी ओटीपी के जरिए लोगों की संवेदनशील जानकारी तक पहुंच जाते हैं। इस वजह से लोगों को अक्सर भारी आर्थिक नुकसान होता है। अगर ट्राई के नए नियम नियम लागू हो जाते हैं तो फोन पर आने वाले कमर्शियल मैसेज और फिशिंग स्कैम (Phishing Scam) से निजात मिल सकती है। इस नियम लागू होने के बाद फोन पर ओटीपी आने में कुछ समय लग सकता है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Exit mobile version