Home टेक दुनिया के अमीरों में शुमार Elon Musk ने भारत में बंद किए...

दुनिया के अमीरों में शुमार Elon Musk ने भारत में बंद किए Twitter के ऑफिस, वजह जानकर यूजर्स ने पकड़ लिया सिर

0
Twitter

Twitter: जाने-माने बिजनेसमैन एलन मस्क ने जब से ट्विटर खरीदा है तब से वो लगातार घाटे में जा रहे हैं। हालांकि उन्होंने ट्विटर को खरीदने के बाद इसमें बहुत से बदलाव किए हैं। इसका असर उनकी प्रोपर्टी पर भी पड़ा। उन्होंने बहुत से कर्मचारियों को ट्विटर से निकाल दिया और मैनेजमेंट में भी कई बदलाव किए। इसका असर ट्विटर इंडिया पर भी पड़ा। एलन मस्क ने कुछ समय पहले ट्विटर इंडिया से 90 प्रतिशत कर्मचारियों को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था और अब उन्होंने दिल्ली और मुंबई के ट्विटर ऑफिस को बंद करने का फैसला लिया है। खबरों की मानें तो एलन मस्क ने ट्विटर के दिल्ली और मुंबई के ऑफिस को बंद कर दिया है और कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए बोल दिया है।

ये भी पढ़ें: Nokia ने लॉन्च किया दुनिया का पहला 100 फीसदी Eco-Friendly X30 5G स्मार्टफोन, मिल रहे हैं ये खास फीचर्स

दूसरे देशों में भी बंद हो चुके हैं ऑफिस

भारत पहला ऐसा देश नहीं है जहां एलन मस्क ने ट्विटर के ऑफिस को बंद करने का फैसला लिया हो। दरअसल कुछ समय पहले एलन मस्क ने दूसरे कई देशों में ट्विटर के ऑफिस को बंद किया है। वो कंपनी को प्रोफिटेबल बनाने के लिए लगातार बड़े कदम उठा रहे हैं और कई फैसले भी ले रहे हैं। वहीं कंपनी सैन फ्रांसिस्को और लंदन ऑफिस का रेंट नहीं भर पाई थी जिसके कारण कई कॉन्ट्रेक्टर्स ने उन पर केस कर दिया है। कंपनी काफी समय से नुकसान झेल रही है जिसके कारण कंपनियों को बंद करने का फैसला लिया गया है।

अक्टूबर 2022 में खरीदा था ट्विटर

बता दें कि एलन मस्क ने अक्टूबर 2022 में ट्विटर को खरीदा था। उन्होंने 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदा। ट्विटर को खरीदने से पहले मस्क ने इस डील से पीछा छुड़ाने की कोशिश की थी लेकिन मामला कोर्ट में पहुंच गया था जिसके कारण मस्क को तय समय सीमा में ही ट्विटर को खरीदना पड़ा।

ये भी पढ़ें: OLA जल्द ही इकोनॉमिकल ELECTRIC BIKES लॉन्च कर भारतीय बाजार में मचाएगी धूम, कीमत जान रह जाएंगे हैरान

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version