Twitter Blue Tick: Elon Musk के ट्विटर का नया सीईओ बनने के बाद से इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म आए दिन खबरों में बना रहता है। अब ट्विटर ने ब्लू वेरिफिकेशन बैज (Legacy Blue Ticks) यानी प्रोफाइल को मिलने वाले Blue Tick को लेकर एक नया ऐलान किया है। इसमें बताया गया है कि आने वाली 1 अप्रेल 2023 से वेरिफाइड अकाउंट्स फ्री में मिले हुए Blue Tick का इस्तेमाल यूजर्स नहीं कर सकेंगे। इसके लिए पहले ही सब्सक्रिप्शन प्लान जारी कर दिए गए हैं लेकिन फिर भी कई यूजर्स को यह सर्विस फ्री में दी जा रही थी। तो ऐसे में इन यूजर्स को सब्सक्रिप्शन प्लान लेना जरूरी है। Blue Tick सर्विस हटाए जाने के ऐलान को लेकर यहां पढ़िए खबर।
ये भी पढ़ें: Google Pixel 7 Pro और Nothing Phone 2 में से किस फोन में ज्यादा दमदार बैटरी? एक क्लिक में देखें पूरी कंपैरिजन
Twitter ने Tweet कर दी जानकारी
ट्विटर की तरफ से दिए गए बयान में कहा गया है कि “1 अप्रैल से हम लेगेसी वेरिफाइड प्रोग्राम को खत्म करना शुरू कर देंगे और लिगेसी वेरिफाइड चेक मार्क को हटाना शुरू कर देंगे। ट्विटर पर अपने ब्लू चेकमार्क को जारी रखने के लिए यूजर्स ट्विटर ब्लू के लिए यहां साइन अप कर सकते हैं।”
Any individual person’s Twitter account affiliated with a verified organization is automatically verified https://t.co/5j6gx6UKHm
— Elon Musk (@elonmusk) March 24, 2023
Blue Tick के लिए इतने रूपये देने पड़ेगे
अगर बात करें इंडिया में ट्विटर Blue Tick सब्सक्रिप्शन की बात करें तो इसके लिए यूजर्स को वेब के लिए 650 रुपए महीना देने होंगे और वहीं ये सर्विस मोबाइल प्लान के लिए लेना चाहते हैं तो आपको 900 प्रति महीने का चार्ज देना पड़ेगा।आप 6800 रुपए का सालाना प्लान भी ले सकते हैं।
15 अप्रैल से वेरिफाइड अकाउंट ही Polls में हिस्सा ले सकेंगे
मस्क ने ट्वीट कर बताया कि आने आने वाली 15 अप्रैल 2023 से सिर्फ वेरिफाइड अकाउंट ही Polls में हिस्सा ले सकेंगे और ये ही यूजर्स For You Recommendations का फायदा उठा सकेंगे। ऐसे में अगर आप ट्विटर के ब्लू चेकमार्क का सब्सक्रिप्शन नहीं लेते हैं तो नॉन वेरिफाइड अकाउंट यूजर्स इन दो सर्विस का लाभ 15 अप्रैल से नहीं उठा सकेंगे।
That said, it’s ok to have verified bot accounts if they follow terms of service & don’t impersonate a human
— Elon Musk (@elonmusk) March 28, 2023
ये भी पढ़ें: 8GB रैम और 50MP कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Infinix Hot 30i Smartphone, 9000 से कम में लें महंगे फीचर्स का मचा