Home टेक Twitter में भी अब WhatsApp की तरह कर सकेंगे मैसेज और इमोजी...

Twitter में भी अब WhatsApp की तरह कर सकेंगे मैसेज और इमोजी रिएक्शन, जल्दी ही जोड़ा जाएगा ये खास फीचर

0

Twitter News Feature: ट्विटर के नए मालिक और सीईओ Elon Musk ने अपने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म में एक नए फीचर को जोड़ने की बात कही है जिसमें यूजर्स WhatsApp की तरह ही पर्सनल मैसेज का रिप्लाई और इमोजी रिएक्शन कर पाएंगे। Elon Musk ने बताया है कि उनका उद्देश्य यूजर्स के इंडीविजुअल डायरेक्ट मैसेज (DM) के लिए रिस्पॉन्डिंग फीचर जैसे Emoji और Reaction को जोड़ने के साथ ही कई नए फीचर्स को भी इसमें एड करना है। यह फीचर इस महीने के अंत तक Twitter में यूजर्स के के लिए जोड़ा जा सकता है। जिसको लेकर एलन मस्क ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर खुद इस बारे में लोगों की जानकारी दी है।

ये भी पढ़ें: ITEL ने अपना PAD ONE लॉन्च कर REDMI और REALME कंपनियों के टैबलेट को दी टक्कर, 6000 MAH की बैटरी के साथ में दिए गए हैं ये फीचर्स

Elon Musk ट्वीट कर ये लिखा

ट्वीटर पर Elon Musk ने अपने आधिकारिक अकाउंट से ट्वीट कर जानकारी देते हुए लिखा कि “उनका लक्ष्य व्यक्तिगत लोगों के डीएम का जवाब देने के लिए प्रतिक्रिया इमोजी को इस महीने के बाद में एन्क्रिप्शट कर जोड़ दिया जाएगा”। इसका मतलब हम इस महीने या इसके बाद से WhatsApp की तरह ही अन्य यूजर के मैसेज को रिप्लाई दे पाएंगे इसके साथ ही इमोजी प्रतिक्रिया भी दे पाएंगे जिसके लिए इमोजी फीचर को भी जोड़ा जाएगा।

वहीं इस फीचर को जोड़ने के लिए अभी एक किसी विशेष तारिख की घोषणा नहीं की गई है। बता दें कि फरवरी महीने से माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर में कई तरह के अपडेट के पर काम चल रहा है। इसके साथ ही यूजर्स द्वारा सर्च की गई चीजों का उन्हें क्लोज मैच भी मिल सके।

Elon Musk के ट्वीट में लोगों ने पूछे प्रश्न

Elon Musk के द्वारा किए गए ट्वीट में एक यूजर ने उनसे ट्वीट करते हुए पूछा कि “आखिर आने वाला फीचर जो  हम अभी इस्तेमाल कर रहे हैं उससे किस तरह से अलग होगा?”

वहीं, एक अन्य ट्विटर यूजर ने एलन मस्क के ट्वीट का रिप्लाई देते हुए लिखा कि “अपकमिंग फीचर काफी अच्छा है। क्या आप डायरेक्ट मैसेज के लिए unsend फीचर को भी जोड़ने का विचार कर सकते हैं?”

ये भी पढ़ें: सेल से पहले ही यूजर्स की चमकी किस्मत XIAOMI 13 PRO पर मिल रही 10000 की भारी छूट

Exit mobile version