Tuesday, November 5, 2024
HomeटेकUmang app: चुटकियों में असली-नकली सोने की पहचान बता देगा ये सरकारी...

Umang app: चुटकियों में असली-नकली सोने की पहचान बता देगा ये सरकारी ऐप, ऐसे करना है चैक

Date:

Related stories

Umang app: दिवाली या धनतेरस के मौके पर सोने चांदी की खरीददारी ज्यादातर लोग करते हैं। लेकिन जब वह सोना खरीदने के लिए मार्केट में जाते हैं तो उन्हें असली-नकली सोने की पहचान करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है और उसके बाद भी हम उसकी शुद्धता से संतुष्ट नहीं हो पाते हैं। हालांकि, कुछ ऐसे ऐप्स हैं। जिनसे आप चुटकियों में सोने की शुद्धता परख सकते हैं। हम यहां एक ऐसे ही ऐप के बारे में बताने वाले हैं।

इस सरकारी ऐप से चैक करें सोने की शुद्धता

सोने की शुद्धता को परखने के लिए आपको Umang app को फोन में इंस्टॉल करना होगा। ये एक सरकारी ऐप्लीकेशन हैं। जिसके सहारे आप कुछ स्टेप्स को फॉलो करके सोने की गुणवत्ता को चैक कर पाएंगे। सोने की क्वालिटी चैक करने के लिए आपको Hallmark Unique Identification (HUID) चाहिए होगा। इस यूनीक नंबर को आप दुकानदार से पूछ सकते हैं।

ऐसे चैक करनी है शुद्धता

सोने की गुणवत्ता को परखने के लिए कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे। जो नीचे बताए गए हैं।

स्टेप-1. Umang app को एंड्रॉइड या आईफोन में इंस्टॉल कर लेना है।

स्टेप-2. इंस्टॉल करने के बाद लॉगिन करना है और रजिस्टर कर लेना है।

स्टेप-3. यहां आपको अपने मोबाइल नंबर डालना होगा। जिसके बाद ओटीपी वेरिफाई कराना होगा।

स्टेप-4. इसमें रजिस्टर होने के बाद आपके सामने ऐप का पहला पेज खुलकर आ जाएगा। जहां एक सर्चबार का विकल्प दिखाई देगा।

स्टेप-5. अब सर्चबार में ‘Verify HUID’ सर्च करना होगा। यहां जो पहले नंबर पर आए उस पर क्लिक कर लेना है।

स्टेप-6. अब यहां हॉलमार्क नंबर या HUID डालने का ऑप्शन आएगा। जिसमें ये नंबर डाल देने है।

स्टेप-7. यहां आपको वेरिफाई वाले आईकन पर टैप करना होगा।

स्टेप-8. वेरिफाई करने के बाद आपके सामने सोने की गुणवत्ता की सारी डिटेल आ जाएगी। जिसनें ज्वैलर का रजिस्ट्रेशन नंबर और बाकी चीजें शामिल होंगी।

यहां कर सकते हैं शिकायत

अगर सोने की गुणवत्ता में आपको कोई कमी दिखती है तो आप उसकी शिकायत भी कर सकते हैं। इसके लिए आप @bis.gov.in.पर जाकर कंपलेंट कर सकते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories