Home टेक Upcoming Phone in May 2024: खरीदने वाले ध्यान दें, मई के अंत...

Upcoming Phone in May 2024: खरीदने वाले ध्यान दें, मई के अंत में इन 3 धाकड़ फोन की होगी एंट्री!

Upcoming Phone in May 2024: POCO F6 Series ,OPPO Reno 12 series और Samsung Galaxy F55 5G जैसे तीन शानदार फोन इस महीने के अंत में लॉन्च हो सकते हैं।

0
Upcoming Phone in May 2024
Upcoming Phone in May 2024

Upcoming Phone in May 2024: साल का पांचवा महीना मई अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है। ऐसे में अगर आप किसी सस्ते और टिकाऊ SmartPhone को खरीदने की सोच रहे हैं तो थोड़ा सा रुक जाएं। क्योंकि इस महीने के अंत में तीन बेहतरीन फोन एंट्री देने जा रहे हैं। इन स्मार्टफोन्स का यूजर्स को काफी बेसब्री से इंतजार था। लेकिन लगता है कि, अब उनका इंतजार खत्म होने वाला है। आज हम आपको जल्द ही लॉन्च होने वाले POCO F6 Series ,OPPO Reno 12 series और Samsung Galaxy F55 5G फोन के बारे में बताने जा रहे हैं। ये तीनों ही फोन अच्छे कैमरे, प्रोसेसर , बैटरी और अट्रेक्टिव लुक के साथ पेश होने वाले हैं। तो चलिए जानते हैं मई के अंत में लॉन्च होने वाले इन फोन्स में क्या कुछ नया मिल सकता है?

POCO F6 Series 

POCO F6 Series  में Poco F6 और POCO F6 Pro जैसे फोन्स को 23 मई को लॉन्च किया जाएगा। इन फोन को लेकर काफी चर्चा हो रही है। ये एक मिड रेंज फोन हैं। जिसमें कई सारी खूबियां मिल सकती हैं। इन दोनों फोन को 23 मई दोपहर 4:30 बजे लॉन्च किया जाएगा। पेश होने के बाद इसकी सेल फ्लिपकार्ट पर शुरु हो जाएगी।

POCO F6 Series  के फीचर्स के संभावित फीचर्स

फीचरPOCO F6 Series 
डिस्प्ले6.78-इंच की 1.5K OLED डिस्प्ले मिल सकती है।
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 9300 प्रोसेसर मिल सकता है।
बैटरी 5160mAh की बैटरी मिल सकती है।
चार्जर120W की Wired Charging वाला चार्जर मिल सकता है।
ऑपरेटएंड्रॉयड 14 पर ऑपरेट करता है।

OPPO Reno 12 series

ओप्पो की इस बेहद खास OPPO Reno 12 series को 23 मई को लॉन्च किया जा सकता है। इस सीरीज में Reno 12 और Reno 12 Pro  जैसे मॉडल्स लॉन्च हो सकते हैं। इस सीरीज को पहले चीन में लॉन्च किया जाएगा। उसके बाद ग्लोबली लॉन्च किया गया है।

OPPO Reno 12 series के संभावित फीचर्स

फीचरOPPO Reno 12 series
डिस्प्ले 6.7 इंच की बड़ी OLED डिस्प्ले मिल सकती है।
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 9200 Star Speed Edition का प्रोसेसर मिल सकता है।
स्टोरेज 12GB तक RAM और 512GB स्टोरेज मिल सकती है। इसमें 1TB इनबिल्ट स्टोरेज का ऑप्शन मिल सकता है।
ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रॉइड 14 पर बेस्ड ColorOS 14 का ऑपरेटिंग सिस्टम मिल सकता है।
बैटरी5000mAh की बैटरी मिल सकती है।
चार्जर80W फास्ट चार्जर मिल सकता है।
कैमराIMX890 सेंसर , OIS के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड सेंसर, 2x जूम , 50 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस वाला कैमरा मिल सकता है।

Samsung Galaxy F55 5G

इस महीने के अंत तक सैमसंग कंपनी अपना Samsung Galaxy F55 5G फोन लॉन्च कर सकती है। खबरों की मानें तो इस फोन को 27 मई को लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन को कंपनी 20 से 30 हजार के आस-पास की कीमत में लॉन्च कर सकती है।

Samsung Galaxy F55 5G के संभावित फीचर्स

फीचरSamsung Galaxy F55 5G
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 7 Gen 1 processor मिल सकता है।
स्टोरेज12GB RAM और 256GB की स्टोरेज मिल सकती है।
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 14 पर ऑपरेट कर सकता है।
बैटरी5,000mAh battery के साथ 45W fast चार्जर मिल सकता है।
डिस्प्ले6.7 इंच का सुपर एमोलेड पैनल डिस्प्ले मिल सकती है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Exit mobile version