Monday, December 23, 2024
HomeटेकUpcoming Smartphones: बजट लेकर रहिए तैयार, चंद घंटों बाद Redmi Note 13...

Upcoming Smartphones: बजट लेकर रहिए तैयार, चंद घंटों बाद Redmi Note 13 Series और Vivo X100 Series करेंगी बड़ा धमाका

Date:

Related stories

Upcoming Smartphones: भारतीय स्मार्टफोन बाजार में शाओमी और वीवो अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। शाओमी और वीवो दोनों ही कंपनियां धांसू फोन मॉडल्स को लॉन्च करने वाली हैं। अपकमिंग फोन (Upcoming Smartphones) सीरीज में काफी शानदार फीचर्स मिल सकते हैं। देखिए क्या हैं इनकी संभावित डिटेल।

Redmi Note 13 Series में मिल सकती है ये बढ़िया खूबियां

चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी शाओमी अपने सब ब्रांड रेडमी के तहत एक नई फोन सीरीज को लाने वाली है। Redmi Note 13 Series को 4 जनवरी को आधिकारिक तौर पर दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस सीरीज में 3 मॉडल आ सकते हैं। इसमें Redmi Note 13, Redmi Note 13 Pro  और Redmi Note 13 Pro Plus शामिल है।

इस सीरीज में 6.67 इंच की स्क्रीन के साथ 120hz की रिफ्रेश रेट मिल सकती है। इसमें MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर दिया जा सकता है। डिवाइस में 108+8+2MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है। इस सीरीज में 6GB से 12GB रैम का विकल्प और 256GB की स्टोरेज दी जा सकती है। दावा किया जा रहा है कि इसकी कीमत 20 से लेकर 32 हजार रुपये तक हो सकती है।

Vivo X100 Series में मिल सकती हैं ये स्पेसिफिकेशन्स

वीवी कंपनी भी 4 जनवरी 2024 को आधिकारिक तौर पर अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज Vivo X100 Series को लॉन्च करेगी। इस सीरीज में दो मॉडल को लॉन्च किया जा सकता है। इसमें Vivo X100 और Vivo X100 Pro शामिल है। इस सीरीज में Mediatek Dimension 9300 प्रोसेसर के साथ एंड्रॉइड 14 ओएस दिया जा सकता है।

6.78 इंच की सुपर अमोल्ड स्क्रीन और 5000mah की बैटरी दी जा सकती है। डिवाइस में 12GB रैम और 256GB की स्टोरेज मिल सकती है। रियर पैनल में 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप और फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। इस फ्लैगशिप फोन सीरीज की कीमत 60 हजार रुपये से अधिक हो सकती है। हालांकि, इसकी सही जानकारी इसके लॉन्च के बाद ही सामने आएगी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories