Monday, December 23, 2024
HomeटेकUPI Payment in Other Countries: गुडन्यूज! विदेश में नहीं रहेगी पेमेंट की...

UPI Payment in Other Countries: गुडन्यूज! विदेश में नहीं रहेगी पेमेंट की टेंशन, ऐसे करें यूपीआई से भुगतान

Date:

Related stories

UPI Payment in Other Countries: भारत में अब काफी लोग डिजिटल भुगतान के लिए यूपीआई (UPI) का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में आप विदेश में भी यूपीआई से भुगतान (UPI Payment in Other Countries) कर सकते हैं।

जी हां, अगर आप किसी देश की यात्रा करने की तैयारी कर रहे हैं और आप इस बात से परेशान हैं कि वहां पर लेनदेन कैसे करेंगे तो आपको इस खबर पर ध्यान देना चाहिए। आप आसानी से यूपीआई पेमेंट (UPI Payment) के जरिए कोई भी भुगतान कर सकते हैं। विदेश में लेनदेन के लिए आपको अपना यूपीआई एक्टिवेट करना होगा।

UPI Payment in Other Countries की लिस्ट

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर आप इन देशों में जा रहे हैं तो आसानी से यूपीआई के जरिए ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं। इनमें श्रीलंका, मॉरीशस, भूटान, ओमान, नेपाल, फ्रांस, यूएई, मलेशिया, साउथ कोरिया, सिंगापुर, थाईलैंड, जापान, हांगकांग, वियतनाम, दक्षिण कोरिया, कंबोडिया और फिलीपींस और ताइवान शामिल है। वहीं, आने वाले समय में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और यूरोपीय देशों में भारतीय यूपीआई सेवा शुरू हो सकती है।

Google Pay से कैसे करें भुगतान

  • यूजर्स गूगल पे ऐप खोले और क्यूआर कोड स्कैन पर टैप करें।
  • इसके बाद किसी इंटरनेशनल मर्चेंट का क्यूआर कोड स्कैन करें।
  • फिर भुगतान का अमाउंट दर्ज करें।
  • अब उस बैंक को सेलेक्ट करें, जिससे आप इंटरनेशनल पेमेंट करना चाहते हैं।
  • फिर आपको यूपीआई इंटरनेशनल एक्टिव करने के लिए एक स्क्रीन दिखाई देगी।
  • इसके बाद यूपीआई इंटरनेशनल एक्टिव करें, इसके बाद इंटरनेशनल पेमेंट एक्टिव हो जाएगी।

PhonePe से कैसे करें पेमेंट

  • सबसे पहले फोनपे ऐप खोले फिर अपनी प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें।
  • फिर पेमेंट सेक्श में जाकर यूपीआई इंटरनेशनल चालू करें।
  • उस बैंक खाते को सेलेक्ट करें, जिससे आप इंटरनेशनल भुगतान करना चाहते हैं।
  • यूपीआई पिन डालने के बाद इंटरनेशनल यूपीआई एक्टिव हो जाएगा।

इस बात का रखें ध्यान

यहां पर आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप उन बैंकों की यूपीआई का फायदा उठा सकते हैं, जो बैंक इंटरनेशनल यूपीआई की सेवा प्रदान करते हैं। साथ ही आपको विदेश में इंटरनेशनल यूपीआई का इस्तेमाल करने पर लेनदेन फीस और कई अन्य चार्ज भी देने पड़ सकते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories