Monday, December 23, 2024
HomeटेकVivo S17 और Vivo S17 Pro में से किसकी बैटरी और कैमरा...

Vivo S17 और Vivo S17 Pro में से किसकी बैटरी और कैमरा है ज्यादा धाकड़, यहां देखें पूरा कंपैरिजन

Date:

Related stories

Vivo S17 Series में रंग बदलने वाले बैक पैनल के साथ मिल सकता है दमदार प्रोसेसर, जानें किन फीचर्स से ढाएगा कहर

चीनी टेक कंपनी Vivo अपने पोर्टफोलियो में एक नई सीरीज Vivo S17 सीरीज को जोड़ने की तैयारी कर रही है। इस सीरीज से जुड़ी हुई कुछ डिटेल्स सामने आई हैं। कंपनी अपने स्मार्टफोन की इस सीरीज को चीन में लॉन्च करने वाली है।

मार्केट पर राज करने जल्द आ रही Vivo S17 सीरीज, 12GB रैम के साथ मिल सकता है OIS कैमरा

Vivo S17: चीन की स्मार्टफोन कंपनी वीवो जल्द ही अपनी नई सीरीज को पेश कर सकती है। Vivo S17 सीरीज के फीचर्स लीक हुए हैं। जानिए क्या है इसकी खूबियां।

Vivo S17 vs Vivo S17 Pro: चीनी कंपनी Vivo अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज Vivo S17 पर काम कर रही है। इस स्मार्टफोन सीरीज को चीन में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इस स्मार्टफोन के फीचर्स सामने आते रहते हैं। अब तक इस स्मार्टफोन सीरीज के बहुत से फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स सामने आ चुके हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि इस स्मार्टफोन सीरीज को मई में लॉन्च किया जा सकता है और इसकी बिक्री जून में चीन के 618 शॉपिंग फेस्टिवल के दौरान शुरू की जा सकती है। आज इस आर्टिकल में हम इन दोनों स्मार्टफोन्स का कंपैरिजन करने जा रहे हैं।

Also Read: मिड रेंज सेगमेंट में वीवो का धमाका, दमदार प्रोसेसर के साथ लॉन्च किए Vivo T2x 5G और Vivo T2 5G स्मार्टफोन

Vivo S17 vs Vivo S17 Pro Specifications

इस स्मार्टफोन सीरीज में मिलने वाले कैमरे में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) को सपोर्ट करने वाला सोनी का कैमरा दिया जा सकता है। इसके साथ ही यह सीरीज 80 वॉट या 120 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट कर सकती है। ये दोनों ही स्मार्टफोन्स एंड्रॉयड 13 पर काम कर सकते हैं।

Brand Vivo Vivo
Model Vivo S17 Vivo S17 Pro
Reverse Charging Yes No
Display Size 6.82 Inches 6.67 Inches
Display Type Color AMOLED Color AMOLED
Refresh Rate 120 Hz 120 Hz
Display Resolution 1080 x 2400 Pixels 1080 x 2400 Pixels
Storage 12GB/256GB 12GB/256GB
Fingerprint Sensor In Display In Display
Sensors For Accelerometer, Gyro, Proximity, Compass, Color Spectrum Accelerometer, Gyro, Proximity, Compass, Color Spectrum
Rear Camera 50MP + 8MP + 2MP 50MP + 13MP + 2MP
Front Camera 60MP 32MP
Operating System Android v13 Android v13
Chipset Qualcomm Snapdragon 778G Qualcomm Snapdragon 778G
CPU Octa Core Processor Octa Core Processor
GPU IMG GPU Arm Mali – GPU
Battery 5000 mAh, Li-Po Battery, 80 Watt Fast Charging 5000 mAh, Li-Po Battery, 120 Watt Fast Charging

कीमतों में कितना हो सकता है अंतर?

अगर इसकी कीमत की बात करें तो बता दें उम्मीद जताई जा रही है कि Vivo S17 की शुरुआती कीमत 31990 रुपए हो सकती है तो वहीं इसके Vivo S17 Pro वर्जन की कीमत 49990 रुपए हो सकती है।

ये भी पढ़ें: Skoda Slavia और Kushaq स्पेशल Edition में हुई लॉन्च, खासियतें देख खुल जाएंगी आंखें

Latest stories