Vivo S17e: Vivo ने अपना नया S17e स्मार्टफोन चीन में लॉन्च कर दिया है और इसमें बेहतर फीचर्स के साथ में लेटेस्ट डिजाइन भी दिया गया है। यह फोन Vivo S17 सीरीज का ही हेंडसेट है और कम कीमत वाला स्मार्टफोन है। इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप के साथ में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है। Vivo S17e फोन Android 13 पर बेस्ड OriginOS 3 पर काम करता है।
ये भी पढ़ें: मई में टेक मार्केट दहलाने आ रहे Pixel Fold से लेकर OnePlus सहित ये तमाम धाकड़ फोन, फीचर्स और लुक से हो जाएगा इश्क
डिस्प्ले
Vivo S17e स्मार्टफोन में 120Hz वाली 60° 3D 6.78 इंच की फुल एचडी कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दी गई है। इसके फ्रंट साइड में एक छोटा पंच होल कटआउट भी देखने को मिलेगा।
प्रोसेसर एंड स्टोरेज
Vivo S17e में परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Dimensity 7200 चिपसेट दिया गया है। इसके अलावा इसे दो वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें 12GB Ram+256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा मोबाइल में पावर देने के लिए 4600mAh की बैटरी आती है, जो कि 66W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
कैमरा सेटअप और अन्य फीचर्स
Vivo S17e के बैक साइड में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें इसका प्राइमरी कैमरा 64 MP का है और 2MP का एक सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही रिंग डिजाइन वाली LED Flash लाइट भी इसमें देखने को मिलती है। इसके अलावा Vivo S17e में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलदिया गया है, जो बायोमैट्रिक तरीके से फोन को लॉक और अनलॉक करता है। यह हैंडसेट Bluetooth 5.3, GPS (L1 + L5), USB Type-C और NFC जैसे फीचर्स से भी लैस है।
Vivo S17e की कीमत
Vivo S17e को चीन में लॉन्च किया गया है और वहीं इसकी बिक्री 20 मई से शुरू होगी। यह फोन 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट, 8GB+256GB स्टोरेज और 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है और इस फोन को तीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
ये भी पढ़े: अब नहीं लगाने होंगे डीलरशिप के चक्कर, Flipkart पर लिस्ट हुआ Hero Vida V1 Pro Electric Scooter