Home टेक Vivo S20 Pro vs Oppo Reno 13 Pro: वीवो और ओप्पो में...

Vivo S20 Pro vs Oppo Reno 13 Pro: वीवो और ओप्पो में से किस स्मार्टफोन का सेल्फी कैमरा हो सकता है दमदार? जानें अंतर

Vivo S20 Pro vs Oppo Reno 13 Pro: इस खबर में हमने वीवो और ओप्पो के फोन के बीच सेल्फी कैमरे में अंतर किया है। ऐसे में जानिए दोनों में क्या है बड़ा अंतर।

0
Vivo S20 Pro vs Oppo Reno 13 Pro
Vivo S20 Pro vs Oppo Reno 13 Pro

Vivo S20 Pro vs Oppo Reno 13 Pro: इन दिनों स्मार्टफोन में एआई फीचर्स की भरमार हो रही है। ऐसे में वीवो और ओप्पो जैसी कंपनियां अपने मॉडलों में एआई तकनीक का जमकर इस्तेमाल कर रही हैं। कैमरे से लेकर प्रोसेसर तक में इसका प्रभाव देखा जा रहा है। इसी बीच वीवो ने हाल ही में अपनी नई फोन सीरीज Vivo S20 5G को पेश किया है।

ऐसे में दावा किया जा रहा है कि इस फोन का मुकाबला ओप्पो कंपनी के Oppo Reno 13 Pro से हो सकता है। इन दोनों ही फोन में कुछ समान फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। आइए नीचे आर्टिकल में जानने की कोशिश करते हैं कि क्या वीवो फोन ओप्पो (Vivo S20 Pro vs Oppo Reno 13 Pro) से बेहतर साबित हो सकता है। हम इसके कैमरे पर खास फोकस करेंगे।

Vivo S20 Pro vs Oppo Reno 13 Pro में से किसका सेल्फी कैमरा बेहतर?

सबसे पहले वीवो फोन Vivo S20 Pro की बात करें तो इस फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। इसमें 50MP का सोनी IMX 921 प्राइमरी कैमरा, 50MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 50MP का पेरीस्कोप कैमरा 3 गुना जूम के साथ आता है। वहीं, सेल्फी लवर्स के लिए आगे की तरफ 50MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। अगर आपको सेल्फी लेने का ज्यादा शौकीन है तो इसका कैमरा आपको प्रभावित कर सकता है।

दूसरी तरफ, ओप्पो कंपनी का Oppo Reno 13 Pro फोन अभी तक लॉन्च नहीं हुआ है। मगर खबरों में दावा किया जा रहा है कि इसमें काफी शानदार कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इस फोन के पीछे की ओर तीन कैमरे मिल सकते हैं। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 8MP का तीसरा कैमरा आ सकता है। फोन के आगे की तरफ सेल्फी के लिए 50MP का कैमरा मिलने की संभावना है।

Vivo S20 Pro vs Oppo Reno 13 Pro के संभावित फीचर्स

अगर हम Vivo S20 Pro की बात करें तो इसमें 6.67 इंच की स्क्रीन के साथ 120HZ की रिफ्रेश रेट आती है। इस फोन में MediaTek Dimensity 9300+ प्रोसेसर एंड्रॉयड 15 ओएस मिलता है। डिवाइस में 5500MAH की बैटरी के साथ 90W का फास्ट चार्जर आता है।

वहीं, Oppo Reno 13 Pro में 6.83 इंच की डिस्प्ले के साथ 120HZ की रिफ्रेश रेट मिल सकती है। डिवाइस में MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर और एंड्रॉयड 15 ओएस दिया जा सकता है। इसमें 5800mah की बैटरी के साथ 80W का फास्ट चार्जर आ सकता है।

स्पेक्सVivo S20 ProOppo Reno 13 Pro
डिस्प्ले6.67 इंच 6.83 इंच
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 9300+ MediaTek Dimensity 8350
रैम-स्टोरेज16GB-512GB16GB-1TB
बैटरी5500MAH 5800mah
कैमराबैक में 50MP का ट्रिपल कैमरा और 50MP का सेल्फी कैमरा50MP+50MP+8MP का रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 50MP कैमरा

वीवो और ओप्पो में से कौन सा स्मार्टफोन दमदार?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वीवो स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च किया गया है। मगर अभी तक इसे भारतीय बाजार में पेश नहीं किया गया है। दूसरी तरफ, ओप्पो कंपनी के फोन को सिर्फ चीन में अनवील किया गया है। ऐसे में ये दोनों स्मार्टफोन फिलहाल भारत में उपलब्ध नहीं है। हालांकि, इन्हें जल्द ही भारत में भी उतारा जा सकता है। वीवो और ओप्पो दोनों ही फोन में सेल्फी के लिए 50MP का कैमरा मिलता है। मगर भारतीय लॉन्च के दौरान इसमें कुछ बदलाव संभव है। फिलहाल इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Exit mobile version