Monday, December 23, 2024
Homeटेकबैटरी और कैमरे में एक दूसरे को टक्कर देते हैं Vivo T1...

बैटरी और कैमरे में एक दूसरे को टक्कर देते हैं Vivo T1 Pro और Vivo Y56 स्मार्टफोन, देखें क्या हैं अंतर

Date:

Related stories

Vivo T1 Pro vs Vivo Y56: टेक मार्केट में बहुत से स्मार्टफोन्स उपलब्ध हैं। 5G टेक्नोलॉजी आने के बाद से ही भारत में 5G स्मार्टफन्स की भरमार है। ऐसे में अगर आप भी 5G स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो आप Vivo T1 Pro और Vivo Y56 के बारे में विचार कर सकते हैं। आप अपनी सुविधानुसार इन दोनों स्मार्टफोन्स में से अपना पसंदीदा स्मार्टफोन चुन सकते हैं। ये दोनों ही स्मार्टफोन बढ़िया फीचर्स के साथ आते हैं। यहां हम इन दोनों स्मार्टफोन का कंपैरिजन करने वाले हैं। यहां दी गई जानकारियां स्मार्टफोन खरीदते समय आपके लिए बेहद कारगर साबित हो सकती हैं। आइए जानते हैं इन दोनों स्मार्टफोन्स के बारे में।

ये भी पढ़ें: एक बार चार्ज करने पर 2 महीने तक चलती है इस फोन की बैटरी! मिलते हैं ये खास फीचर्स

Vivo T1 Pro vs Vivo Y56 Specifications

बता दें कि Vivo T1 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है जो 64MP + 8MP +2MP का है। वहीं Vivo Y56 में डुअल कैमरा दिया गया है जो 50MP + 2MP का रियर कैमरा है। इन दोनों ही स्मार्टफोन्स में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा रहा है। Vivo T1 Pro में 4700 mAh की बैटरी दी जा रही है जो 66 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है तो वहीं Vivo Y56 में 5000 mAh की बैटरी दी जा रही है जो 18 Watt की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Brand Vivo Vivo
Model Vivo T1 Pro Vivo Y56
Chipset Snapdragon 778G MediaTek Dimensity
CPU Octa Core Octa Core
GPU Adreno 642L Mali-G57 MC2
Storage 6GB/128GB 8GB/128GB Expandable upto 1TB
Fingerprint Sensor On-Screen Side
Battery Type Lithium Ion Lithium Ion
Battery Capacity 4700 mAh 5000 mAh
Fast Charging 66 Watt 18 Watt
Rear Camera 64MP + 8MP +2MP 50MP + 2MP
Front Camera 16MP 16MP
Display Size 6.44 Inches 6.58 Inches
Display Type AMOLED IPS LCD
Display Resolutions 1080 x 2404 Pixels 1080 x 2408 Pixels

कीमतों में कितना है अंतर

अगर इन दोनों स्मार्टफोन्स की कीमतों के बारे में बात की जाए तो बता दें कि Vivo T1 Pro की कीमत  23999 रुपए निर्धारित की गई है। वहीं Vivo Y56 की कीमत 19900 रुपए निर्धारित की गई है।

ये भी पढ़ें: फीचर्स से नहीं बल्कि सिम से खलबली मचाएगी iPhone 15 Series! देखते ही कहेंग-OMG

Latest stories