Vivo T2 5G Series: चीनी कंपनी Vivo अपने किफायती स्मार्टफोन देश और दुनिया में लॉन्च करते रहता है। इन सभी स्मार्टफोन्स को यूजर्स के द्वारा खूब खरीदा जाता है। अपने ग्राहकों के इसी बढ़ते हुए प्यार और विश्वास को देखते हुए Vivo अपने एक से बढ़कर एक सीरिज और फोन्स को लॉन्च करता रहता है। इस बीच Vivo अपने यूजर्स के लिए एक ऐसी ही जबरदस्त सीरिज को लेकर आ रहा है। Vivo T2 5G Series को बहुत जल्द मार्केट में लॉन्च किया जाएगा।
Vivo T2 5G Series जल्द होगी लॉन्च
इस सीरिज में Vivo T1 5G, Vivo T1x, Vivo T1 44W और Vivo T1 Pro 5G जैसे स्मार्ट फोन्स लॉन्च किए जाएंगे। इस सीरिज के सभी फोन्स बेहद खास होने वाले हैं। इनमें दमदार प्रोसेसर के साथ-साथ जबरदस्त कैमरा भी मिलने वाला है।आपको बता दें ये सीरिज iQOO Z6 Series की रिब्रांड सीरिज बताई जा रही है। लेकिन Vivo T2 Series के फीचर्स अलग होने वाले हैं। इस सीरिज को अप्रैल में लॉन्च किया जाएगा। इसमें Qualcomm Snapdragon और MediaTek Dimensity 5G प्रोसेसर मिल सकता है। इस सीरिज को 20000 से कम की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि ये जानकारी सामने नहीं आ सकी है कि इसमें कौन से प्रोसेसर के मॉडल का इस्तेमाल किया जाएगा। सभी मॉडल्स में अलग-अलग प्रोसेसर भी हो सकते हैं।
इन फीचर्स के साथ कर सकती है एंट्री
आपको बता दें, वीवो बहुत जल्द Vivo T2 और Vivo T2x जैसे फोन्स को लॉन्च करने जा रहा है। इनका यूजर्स काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। Vivo T2 5G Seriesकी बैटरी और कैमरे को लेकर अभी तक कोई भी जानकारी सामने नहीं आ सकी है। लेकिन खबरें चल रही है कि कंपनी इस सीरिज में आने वाले सभी मॉडल्स का बहुत जल्द खुलासा करेगी। इस सीरिज का मुकाबला ओप्पो और वनप्लस जैसी बड़ी कंपनियों से हो सकता है।