Home टेक Vivo T3x 5G vs Realme 12X: 20000 से कम में कौन सा...

Vivo T3x 5G vs Realme 12X: 20000 से कम में कौन सा फोन दे रहा अच्छे फीचर्स, खरीदने से पहले जानें अंतर

Vivo T3x 5G vs Realme 12X: इन दोनों में से कोई भी फोन खरीदने से पहले इनके अंतरों को जानें।

0
Vivo T3x 5G vs Realme 12X
Vivo T3x 5G vs Realme 12X

Vivo T3x 5G vs Realme 12X: अगर आप किसी अच्छे स्मार्टफोन को खरीदने का प्लान कर रहे हैं लेकिन आपका बजट 20000 रुपए से कम है तो परेशान या फिर मायूस ना हों क्योंकि आज हम आपको दो ऐसे बेहतरीन फोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि, आपको 20000 रुपए से कम में अच्छे फीचर्स देंगे। इन दोनों फोन्स के नाम Vivo T3x 5G और Realme 12X है। ये दोनों ही चीनी कंपनी वीवो और रियलमी के फोन हैं। Realme 12X की शुरुआती कीमत 11999 रुपए से शुरु होकर 14999 रुपए तक है। वहीं, vivo T3x 5G फोन 17499 रुपए की कीमत में आता है।

Vivo T3x 5G और Realme 12X फोन के अंतर

फीचर Vivo T3x 5G Realme 12X
डिस्प्ले6.72 inch Full HD+ Display दी गई है।
6.72-inch का Full HD+ LCD डिस्प्ले मिलती है।
कैमरा50MP + 2MP , 8MP Front Camera मिलता है।
50MP + 2MP | 8MP Front Camera मिलता है।
बैटरी6000 mAh (TYP) बैटरी दी गई है।
5000 mAh Battery
के साथ आत है।
प्रोसेसरSnapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर मिलता है।
MediaTek Dimensity 6100+ का प्रोसेसर मिवता है।
ऑपरेटFuntouch OS 14 के Android 14 पर ऑपरेट करता है।
Android 14 पर ऑपरेट करता है।
स्टोरेज4/6/8 GB रैम और 128 GB स्टोरेज मिलती है।
4GB RAM + 128GB , 6GB RAM + 128GB की स्टोरेज मिलती है।

Vivo T3x 5G और Realme 12X कौन सा फोन खरीद सकते हैं?

Vivo T3x 5G और Realme 12X ये दोनों ही फोन बहुत अच्छे हैं, लेकिन अगर आप किसी पावरफुल कैमरे वाले फोन को खरीदने की सोच रहे हैं तो Realme 12x 5G आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है। इस फोन की कीमत Vivo T3x 5G से कम भी है और ये AI कैमरे के साथ आता है। Realme 12x 5G के 50 MP AI कैमरे की मदद से फोटो को प्रोफेशनल कैमरे की तरह क्लिक किया जा सकते हैं। इस वजह से Vivo T3x 5G फोन से ये बेहतर है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version