Vivo V29 Pro: हाल ही में भारत में Vivo ने अपनी V27 सीरीज लॉन्च की थी, लेकिन अब कंपनी जल्द ही मार्केट में Vivo V29 सीरीज को लेकर आने की तैयारी कर रही है। लेकिन अब एक और रिपोर्ट सामने आई है और इस रिपोर्ट में v सीरीज के Vivo V29 Pro मॉडल के टीजर का पोस्टर दिखाया गया है। यह फोन जल्द ही भारतीय टेक मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। इतना ही नहीं रिपोर्ट में इस अपकमिंग डिवाइस के मेन फीचर्स से जुड़ी जानकारी भी सामने आई है। तो आइए जानते हैं इस फोन की सभी डिटेल्स की जानकारियां।
ये भी पढ़ें: देखें कैसे नकली ChatGPT जैसे App के झांसे में आ रहे हजारों लोग, यूजर्स से हो रही पैसों की ठगी
टिप्सटर Sudhanshu Ambhore ने शेयर की जानकारी
91mobiles Hindi की लेटेस्ट रिपोर्ट में टिप्सटर Sudhanshu Ambhore का हवाला देते हुए बताया है, कि टिप्सटर ने Vivo V29 Pro स्मार्टफोन का ऑफिशियल सा लग रहा एक टीजर का पोस्टर शेयर किया गया है। इस पोस्टर में Vivo V29 Pro स्मार्टफोन Coming Soon टैग के साथ देखा दुखाया गया है।
Vivo V29 Pro की संभावित स्पेसिफिकेशन
टिप्सटर ने इस फोन की रिपोर्ट में खुलासा किया है कि Vivo V29 Pro फोन में 6.7 इंच की OLED कर्व्ड डिस्प्ले दी जा सकती है, जो कि 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी। इसके अलावा रिपोर्ट में फोन के चिपसेट से जुड़ी जानकारी नहीं बताई गई है। इसके अलावा इस की स्टोरेज के बारे में जानकारी दी गई है जो कि 12GB RAM और 256GB तक हो सकती है।
Charging | 66W |
Display | 6.7 Inch Curved with 120Hz |
Ram & Storage | 12GB+256GB |
Camera | 64MP+50 |
Battery | 5000Mah |
Vivo V29 Pro फोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा और इसमें प्राइमेरी कैमरा 64MP तक का हो सकता है। इसके अलावा वीवो के आने वाले इस फोन में यूजर्स को 50MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है, जो कि इस फोन की खासियत है। पावर देने के लिए अपकमिंग Vivo V29 Pro फोन में 5000mAh की बैटरी भी दी जा सकती है, जो कि 66W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करेगी।
ये भी पढ़ें: डॉल्बी ऑडियो तकनीक के साथ Panasonic के 20 Google TV मॉडल मचा रहे तहलका! बजट रेंज में एडवांस खूबियां