Saturday, November 23, 2024
HomeटेकVivo V29e: क्या Motorola G84 का मुकाबला कर पाएगा वीवो का ये...

Vivo V29e: क्या Motorola G84 का मुकाबला कर पाएगा वीवो का ये फोन, देखें क्या हैं स्पेक्स

Date:

Related stories

टेक मार्केट में Vivo Y300 5G की दमदार दस्तक! जानें Flipkart, Amazon व अन्य E-Store पर कब से उपलब्ध होगा ये Smartphone?

Vivo Y300 5G: टेक मार्केट की चर्चित कंपनी वीवो (Vivo) ने अपने नए स्मार्टफोन मॉडल Vivo Y300 5G को लॉन्च कर यूजर्स में उत्साह भर दिया है। टेक एक्सपर्ट से लेकर सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर यूजर Vivo Y300 5G के बारे जानकारी हासिल करने के लिए इच्छुक नजर आ रहे हैं।

Vivo V29e: चाइनीज टेक निर्माता वीवो ने हाल ही में Vivo V29 सीरीज को भारत में लॉन्च किया गया था और अब इसी सीरीज के तहत आने वाले Vivo V29e स्मार्टफोन को ग्लोबली लॉन्च कर दिया गया है। इसे थाईलैंड और बांग्लादेश में लॉन्च किया गया है। फोन Snapdragon 695 प्रोसेसर और IP54 की रेटिंग के साथ आता है। जो मॉडल ग्लोबली लॉन्च किया गया है। उसमें भारत में मिलने वाले मॉडल की तुलना में कुछ बदलाव भी देखने को मिले हैं।

Vivo V29e के स्पेसिफिकेशन (ग्लोबली)

इसका डिजाइन बदल गया है। फोन को फ्लैट एजस और फ्लैट डिस्प्ले के साथ Ice Creek Blue और Forest Blue कलर ऑप्शन्स के साथ लाया गया है। जबकि जो वेरिएंट भारत में मौजूद है वह Artistic Blue और Artistic Red कलर में स्लिम डिजाइन और कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आता है। वीवो के इस फोन में 6.67 इंच AMOLED पैनल वाली डिस्प्ले मिलती है। जो 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट और 394 PPI पिक्सल डेंसिटी के साथ 1150 निट्स की पीक ब्राइटनेस का समर्थन करती है। इसमें Adreno 619 GPU के साथ Qualcomm’s Snapdragon 695 चिपसेट मिलता है। जो 8 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।

फीचर्स Vivo V29e
प्रोसेसर Snapdragon 695 SoC
ग्राफिक्स Adreno 619 GPU
रैम और स्टोरेज12 जीबी के साथ 256 जीबी
डिस्प्ले 6.67 इंच AMOLED, 120 हर्टज के रिफ्रेश के साथ
कैमरा 64MP f/1.79 अपर्चर, 8MP सेकेंडरी लेंस f/2.2 अपर्चर
बैटरी 44W फास्ट चार्जिंग के साथ 4,800mAh
कनेक्टिविटी डुअल सिम, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, ब्लूटूथ वाई-फाई
रेटिंग IP54

Vivo V29e की कीमत

बांग्लादेश और थाइलैंड में इस स्मार्टफोन को BDT 36,999 (27900 रुपये) में लॉन्च किया गया है। इन देशों में फोन 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के इकलौते वेरिएंट में आता है। वहां के लोग इसे दो कलर ऑप्शन्स में खरीद सकते हैं। इनमें फॉरेस्ट ब्लैक और रोज़ गोल्ड कलर ऑप्शन हैं।

Motorola G84 से मुकाबला

वीवो के इस फोन को Motorola G84 के प्रतिद्ंवदी के तौर देखा जा सकता है। क्योंकि मोटोरोला के इस फोन में Snapdragon 695 प्रोसेसर दिया जाता है। जो 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories