Home टेक Vivo V29e स्मार्टफोन में मिलेगा आई केचिंग कलर चेंजिंग फीचर, 64MP मेन...

Vivo V29e स्मार्टफोन में मिलेगा आई केचिंग कलर चेंजिंग फीचर, 64MP मेन कैमरे के साथ इस दिन होगा लॉन्च

0
vivo V29e

Vivo V29e: चाइनीज फोन कंपनी वीवो अपने धांसू स्मार्टफोन के साथ एक बार फिर राज करने के लिए तैयार है। जी हां, वीवो ने अपने ऑफिशियल एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर अपने नए फोन वीवो वी29ई (Vivo V29e) की आधिकारिक लॉन्चिंग डेट की जानकारी शेयर की है। वीवो ने बताया है कि इस फोन को 28 अगस्त शुक्रवार को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएग। वी सीरीज के तहत आने वाले इस फोन का डिजाइन काफी शानदार रहने वाला है। कंपनी इस फोन को ‘दीमास्टरपीस’ फोन नाम दे रही है। जानिए इसकी खूबियां।

Vivo V29e Specifications

वीवो ने वी29ई फोन के डिजाइन की जानकारी देते हुए बताया है कि इसमें सेंट्रल अलाइन पंच होल डिस्प्ले दी जाएगी। कंपनी ने अपनी आधिकारिक साइट पर बताया है कि ये फोन अपने सेगमेंट में स्लिमेस्ट 3D कर्व्ड स्क्रीन के साथ आएगा। फोन का लुक काफी आर्टिस्टिक होगा। इसके साथ ही फोन में आई कैचिंग कलर चेंजिंग फीचर भी दिया जाएगा। वीवो का अपकमिंग स्मार्टफोन स्लिम, स्लीक और लाइट होगा। फोन की बॉडी 0.757cm है। कंपनी ने मुताबिक, नाइट पोर्ट्रेट स्टेबल और ब्राइट होगी।

vivo V29e Expected Features

फीचर्सvivo V29e
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 480 Plus SoC
स्क्रीन6.73 इंच
बैटरी4600mah
रियर कैमरा64MP+8MP
सेल्फी कैमरा50MP

खबरों के मुताबिक, इस फोन में 6.73 इंच की स्क्रीन दी जा सकती है। इस फोन में Qualcomm Snapdragon 480 Plus SoC प्रोसेसर दिया जा सकता है। ये फोन एंरॉइड 13 ओएस पर काम करेगा। इस फोन को चलाने के लिए 4600mah की बैटरी और 80वाट का फास्ट चार्जर मिल सकता है। इसके रियर कैमरे में 64MP का OIS कैमरा और 8MP का सेकेंडरी कैमरा दिया जाएगा। फोन में 50MP का सेल्फी कैमरा आ सकता है। इसमें 8GB रैम और 256GB स्टोरेज ऑप्शन मिल सकता है। फोन की कीमत 25 से 30 हजार के करीब हो सकती है। वीवो ने बताया है कि इस फोन को फ्लिपकार्ट की सेल के जरिए बेचा जाएगा। हालांकि, अभी तक इसकी कीमत को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version