Home टेक Vivo V29e vs Motorola Edge 40 Neo: सेल्फी लवर्स को किस स्मार्टफोन...

Vivo V29e vs Motorola Edge 40 Neo: सेल्फी लवर्स को किस स्मार्टफोन में मिलेगा शानदार कैमरा, जानें सभी फीचर्स और इसमें क्‍या है बड़ा अंतर

Vivo V29e vs Motorola Edge 40 Neo: वीवो वी29ई और मोटोरोला एज 40 नियो फोन में से कौन सा फोन बेहतर है। इन दोनों फोन में क्या अंतर दिया गया है। जानें दोनों के बड़े अंतर।

0

Vivo V29e vs Motorola Edge 40 Neo: अक्टूबर की शुरुआत के साथ ही कई सारे बदलाव हो गए हैं। ऐसे में स्मार्टफोन बाजार में भी कई बड़ी कंपनियां नए फोन्स लाने की तैयारी कर रही हैं। ऐसे में अगर आपको अभी नया फोन लेना है तो आप एक बार इस न्यूज को जल्दी से पढ़ लीजिए, ताकि आपको बिना देर किए एक बेहतर फोन के बारे में पूरी जानकारी मिल सकें। इस आर्टिकल में आप दो शानदार मोबाइल वीवो वी29ई और मोटोरोला एज 40 नियो (Vivo V29e vs Motorola Edge 40 Neo) के बारे में जानकर अपने लिए एक बेहतर ऑप्शन सेलेक्ट कर पाएंगे।

Vivo V29e vs Motorola Edge 40 Neo की डिस्प्ले

वीवो के फोन में 6.78 इंच की अमोल्ड डिस्प्ले मिलती है। साथ ही 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 120hz की रिफ्रेश रेट दी गई है। वहीं, मोटोरोला के फोन में 6.55 इंच की POLED डिस्प्ले मिलती है। साथ ही 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 144hz की रिफ्रेश रेट आती है।

Vivo V29e vs Motorola Edge 40 Neo की परफॉर्मेंस

वीवो ने इस फोन में Qualcomm Snapdragon 695 चिपसेट दी है। ये फोन एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है। वहीं, मोटोरोला के फोन में MediaTek Dimensity 7030 प्रोसेसर दिया गया है। ये फोन एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

Vivo V29e vs Motorola Edge 40 Neo की बैटरी क्षमता

वीवो के फोन में 5000mah की बैटरी के साथ 44वाट का फास्ट चार्जर आता है। मोटोरोला के फोन में 5000mah की बैटरी के साथ 68वाट का फास्ट चार्जर मिलता है।

Vivo V29e vs Motorola Edge 40 Neo का कैमरा मॉड्यूल

वीवो के फोन में रियर साइड पर डबल कैमरा सेटअप, जिसमें 64MP का मेन कैमरा और 8MP का दूसरा कैमरा आता है। इसमें सेल्फी के लिए 50MP का कैमरा दिया गया है। वहीं, मोटोरोला के फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप, जिसमें 50MP का मेन कैमरा और 13MP का दूसरा कैमरा मिलता है। साथ ही फ्रंट में सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा आता है।

Vivo V29e vs Motorola Edge 40 Neo में रैम-स्टोरेज और कलर

वीवो के फोन में 8GB रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। वहीं, मोटोरोला के मोबाइल में 12GB रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसके साथ ही वीवो का फोन Artistic Red और Artistic Blue कलर ऑप्शन में आते हैं। वहीं, मोटोरोला का फोन Soothing Sea, Caneel Bay और Black Beauty रंग में आता है।

फीचर्सVivo V29e की डिटेलMotorola Edge 40 Neo की डिटेल
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 695MediaTek Dimensity 7030
स्क्रीन6.78 inches (17.22 cm)6.55 inches (16.64 cm)
बैटरी5000 mAh5000 mAh
रियर कैमरा64 MP + 8 MP50 MP + 13 MP
सेल्फी कैमरा50 MP32 MP

इस आर्टिकल में सिर्फ जानकारी के लिए बताया गया है। किसी भी स्मार्टफोन को खरीदने से पहले अपने बजट और अपनी पसंद का ध्यान रखें।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version