Friday, November 22, 2024
Homeटेककैमरे से तबाही मचाने को पूरी तरह से तैयार Vivo X100 Series!...

कैमरे से तबाही मचाने को पूरी तरह से तैयार Vivo X100 Series! iPhone 15 को देगी टक्कर

Date:

Related stories

Vivo X100 Series: चीनी कंपनी वीवो अपने जबरदस्त सीरिज Vivo X90 को लेकर पिछले साल यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिए हुई थी। इस सीरिज में दमदार कैमरे के साथ जबरदस्त बैटरी दी गई थी। जो कि, यूजर्स को काफी पसंद आयी। इस खास सीरीज की सक्सेस के बाद वीवो अपनी नई Vivo X100 Series को लेकर आ रहा है।

Vivo X100 Series जल्द होगी लॉन्च

ये 90 सीरिज का अपग्रेड वर्जन है। जिसमें कई खूबियां मिल सकती हैं। इसमें दो प्रीमियम स्मार्टफोन Vivo X100 और X100 Pro मिल सकते हैं। इन दोनों प्रीमियम फोन्स का मुकाबला आईफोन की 15 सीरिज के साथ सैमसंग की samsung s23 series से होगा। ये सीरिज शक्तिशाली चिपसेट से लैस हो सकती है। इस सीरिज को पहले चीन में लॉन्च किया जाएगा। उसकेे बाद ग्लोबली पेश होगी।

Vivo X100 Series में मिल सकते हैं दो मॉडल्स

Vivo X100 और X100 Pro दोनों मॉडल्स में 54000mAh की बैचरी मिल सकती है। वहीं फास्ट चार्चिंग के लिए 120W का वायर्ड चार्जर मिल सकता है। ये फोन Orange, red और black version faux leather के साथ rear panel में मिल सकता है। दमदार परफॉर्मेंस के लिए इस सीरिज में मीडियाटेक डायमेंसिटी 9300 प्रोसेसर मिल सकता है।

Vivo X100 का संभावित कैमरा

Vivo X100 के कैमरे के कुछ फीचर्स लीक हुए हैं। जिसमें बताया गया है कि, Vivo X100 में Sony IMX920 कैमरे के साथ 50MP, 12MP 50MP टेलीफोटो कैमरा , 48MP पेरिस्कोपिक टेलीफोटो X100 जैसे कैमरे फीचर्स मिल सकते हैं।

Vivo X100 Pro का संभावित कैमरा

Vivo X100 pro में Sony IMX989 प्राइमरी कैमरा ,50MP कैमरा, 48MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा, एक 12MP टेलीफोटो कैमरा और 8MP पेरिस्कोपिक टेलीफोटो कैमरा मिल सकता है।

फिलहाल कंपनी की तरफ से इस खास सीरिज को लेकर अभी तक कोई भी जानकारी सामने नहीं आ सकी है। इसके मॉडल्स, फीचर्स, लॉन्चिग और कीमत को लेकर कोई भी खबर कंफर्म नहीं है। ये जो भी जानकारी वायरल ही रही है वो सभी लीक फीचर्स हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories