Monday, December 23, 2024
HomeटेकVivo X100 से कितना अलग है Vivo X100 Pro स्मार्टफोन? किसे खरीदना...

Vivo X100 से कितना अलग है Vivo X100 Pro स्मार्टफोन? किसे खरीदना रहेगा फायदे का सौदा

Date:

Related stories

Vivo X100 Series: चीनी कंपनी वीवो ने अपने मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन सीरिज Vivo X100 को चीन में लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में Vivo X100 और Vivo X100 Pro जैसे दो मॉडल्स लॉन्च हुए हैं। ये सीरिज Dimensity 9300 (MediaTek Dimensity 9300) प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुई है। मीडिया टेक प्रोसेसर के साथ आने वाला ये पहला वीवो का फोन है। इतना ही नहीं कंपनी ने Vivo Watch 3 स्मार्टवॉच को भी पेश किया है। ये घड़ी 485mAh की बैटरी के साथ आयी है। इसके साथ ही इसमें माइक्रोफोन और स्पीकर जैसी खासियतें भी हैं। यहां पर इन दोनों ही मॉडल्स के अंतरों के बारे में बताने जा रहे हैं।

Vivo X100 के फीचर्स

फीचरVivo X100
डिस्प्ले6.78 इंच का FHD+ AMOLED की डिस्प्ले दी गई है।
प्रोसेसरDimensity 9300 (MediaTek Dimensity 9300) प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है।
रैम/स्टोरेज12GB Ram+256GB Storage, 16GB Ram+256GB Storage, 16GB Ram+512GB Storage, 16GB Ram+1GB Storage जैसे 4 वेरियंट में उतारा गया है।
कैमरा50MP main camera, 64MP periscope telephoto, 50MP ultra wide camera के साथ आता है।
बैटरी5,000mAhकी बैटरी दी गई है।
चार्जर120W का वायर्ड फास्ट चार्जर दिया गया है।
ऑपरेटिंग सिस्टमOriginOS 4 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
कीमत चारों वेरियंट की कीमत 45 हजार से लेकर 58 हाजर के आस-पास तक है।

Vivo X100 Pro के फीचर

फीचरVivo X100 Pro
कैमरा50MP main camera, 50MP periscope telephoto, 50MP ultra wide camera, 32MP front camera मिलता है।
डिस्प्ले6.78 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है।
बैटरी5,400mAh की बैटरी दी गई है।
चार्जर100W फास्ट चार्जर दिया गया है।
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 9300 चिपसेट प्रोसेरसर दिया गया है।
कीमत57 हजार से बेस मॉडल की कीमत शुरु होती है और 68 हाजर के आस-पास है।
ऑपरेटिंग सिस्टमOriginOS 4 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
रैम/ स्टोरेज12GB Ram+256GB, 16GB Ram+256GB ,16GB Ram+512GB स्टोरेज,16GB Ram+1GB स्टोरेज

Vivo X100 के Vivo X100 और Vivo X100 Pro दोनों ही फोन काफी जबरदस्त हैं। इनमें कई तरह की खासियतों के साथ जबरदस्त फीचर्स मिल रहे हैं। इन दोनों ही फोन्स के लॉन्च होने में अभी ग्लोबली समय लगेगा। फिलहाल अभी ये 21 नवंबर से चीन में सेल के लिए उपलब्ध रहे रहेंगे।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories