Thursday, December 5, 2024
HomeटेकVivo X200 Pro vs iQOO 13: क्या वीवो एक्स 200 प्रो फोन...

Vivo X200 Pro vs iQOO 13: क्या वीवो एक्स 200 प्रो फोन का प्रोसेसर आईक्यूओओ 13 फोन से कर पाएगा मुकाबला? अभी जानिए अंतर

Date:

Related stories

Vivo X200 Pro vs iQOO 13: साल 2024 खत्म होते-होते भी कई स्मार्टफोन लोगों को अपना दीवाना बनाकर जाएंगे। इसमें अपकमिंग फोन वीवो और शाओमी कंपनी के मॉडल शामिल हैं। वीवो ने हाल ही में Vivo X200 Series की आधिकारिक लॉन्च का ऐलान किया है। इस सीरीज को 12 दिसंबर 2024 को सबके सामने उतारा जाएगा। ऐसे में हम इस सीरीज के वीवो एक्स 200 प्रो फोन को आईक्यूओओ 13 के साथ तुलना (Vivo X200 Pro vs iQOO 13) करेंगे। नीचे खबर में जानते हैं कि क्या वीवो के इस फोन का प्रोसेसर आईक्यूओओ 13 से बेहतर होगा।

Vivo X200 Pro vs iQOO 13 के प्रोसेसर में अंतर

वीवो के इस फोन में काफी शानदार खूबियां आने की संभावना है। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस फोन में MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर मिलेगा। इसकी क्लॉक स्पीड 3.63 GHz होगी। इस तरह से यह चिप अब तक की सबसे अच्छी मानी जा रही है।

दूसरी ओर, आईक्यूओओ 13 फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया गया है। इसकी क्लॉक स्पीड 4.32 GHz है। यह चिप अब तक की सबसे फास्ट चिप है। वीवो एक्स 200 प्रो और आईक्यूओओ 13 में से (Vivo X200 Pro vs iQOO 13) आईक्यूओओ का प्रोसेसर बेहतर है। हालांकि, अभी तक वीवो ने इस अपकमिंग फोन की चिप के बारे में कोई पुष्टि नहीं की है।

स्पेक्सVivo X200 ProiQOO 13
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 9400 Qualcomm Snapdragon 8 Elite
डिस्प्ले6.78 इंच 6.82 इंच
बैटरी 6000MAH 6000MAH
बैक कैमरा50MP+50MP+200MP50MP+50MP+50MP
फ्रंट कैमरा32 MP32 MP

Vivo X200 Pro के लीक स्पेक्स

अपकमिंग स्मार्टफोन Vivo X200 Pro की स्पेक्स की बात करें तो इसमें 6.78 इंच की एमोलेड डिस्प्ले के साथ 120 HZ की रिफ्रेश रेट मिल सकती है। इसमें 6000MAH की बैटरी के साथ 90W का फास्ट चार्जर मिलने की उम्मीद है। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इसमें बैक साइड पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा। सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा मिलेगा। यह फोन एंड्रॉयड 15 पर काम करेगा।

iQOO 13 की खूबियां

आईक्यूओओ 13 (iQOO 13) स्मार्टफोन में 6.82 इंच की एमोलेड स्क्रीन के साथ 144HZ की रिफ्रेश रेट आती है। डिवाइस चलाने के लिए 6000MAH की बैटरी और 120W का फास्ट चार्जर मिलता है। फोन में पीछे की ओर 50MP के तीन कैमरे दिए गए हैं। फोन के आगे की तरफ 32MP का कैमरा आता है। यह मॉडल एंड्रॉयड 15 ओएस पर काम करता है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories