Monday, December 23, 2024
HomeटेकVivo X90 5G: फोटोग्राफी के लिए वीवो के इस फोन को खरीदना...

Vivo X90 5G: फोटोग्राफी के लिए वीवो के इस फोन को खरीदना कितना सही डिसीजन, यहां जानें क्या कहते हैं फ्लिपकार्ट बायर्स

Date:

Related stories

लॉन्च होने से पहले जानें Vivo X90 और Vivo X90 Pro स्मार्टफोन के बड़े अंतर, कैमरे से लेकर बैटरी तक में कौन है आगे?

अगर आप किसी आगामी स्मार्टफोन का इंतजार कर रहे हैं और आने वाले समय में उसे खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि आप Vivo X90 और Vivo X90 Pro स्मार्टफोन्स चुन सकते हैं। इनके लॉन्च होने से पहले ही इन स्मार्टफोन्स की कुछ डिटेल्स सामने आ रही हैं तो आइए जानते हैं डिटेल्स के बारे में

Vivo X90 5G: इस दिवाली उम्दा फोटोग्राफी वाला स्मार्टफोन तलाश रहे हैं लेकिन समझ नहीं आ रहा है किसे खरीदा जाए तो एक ऑप्शन आपके लिए हमारे पास है। यहां Vivo X90 5G के बारे में बताने वाले हैं। इसके स्पेसिफिकेशन्स से लेकर बायर्स रिव्यू तक सब कुछ आपको यहां जानने को मिलेगा। इस हैंडसेट को फ्लिपकार्ट 154 बायर्स रिव्यू और 920 रेटिंग मिली हुई है। इसी के आधार पर हम यहां बताने वाले हैं कि इस फोन को फोटोग्राफी के मकसद से खरीदना कितना फायदे की डील रहने वाली है।

Vivo X90 5G के स्पेसिफिकेशन

स्पेसिफिकेशनVivo X90 5G
प्रोसेसर Mediatek Dimensity 9200
सीपीयू Octa-core
जीपीयू Immortalis-G715 MC11
ऑपरेटिंग सिस्टमFuntouch 13 पर आधारित Android 13
डिस्प्ले 6.78 इंच AMOLED, 120 हर्टज रिफ्रेश रेट
स्टोरेज UFS 4.0 – 256 और 512GB
बैक कैमरा 50 MP (OIS), 12 MP (telephoto), 12 MP
सेल्फी कैमरा 32 MP HDR
बैटरी 4810 mAh
कनेक्टिविटी वाई-फाई, ब्लूटूथ5.3, GPS, USB Type-C 2.0
फ्लिपकार्ट कीमत 59999 रुपये

Vivo X90 5G को मिले 154 बायर्स रिव्यू

जिन लोगों ने इस फोन को फ्लिपकार्ट से खरीदा है, उन्होंने इसे ओवरऑल 4.4 स्टार की रेटिंग दी है। 646 बायर्स ने इसे 5 स्टार के साथ रेट किया है। 4 स्टार की रेटिंग देने वाले बायर्स की संख्या 156 है। 42 फ्लिपकार्ट बायर्स ने इसे 3 स्टार की रेटिंग दी है और 2 स्टार रेट करने वाले बायर्स 26 हैं तो कुछ ऐसे भी हैं, जिन्होंने हैंडसेट को 1 स्टार की रेटिंग देना सही समझा है।

Vivo X90 5G को लेकर क्या कहते हैं असली बायर्स

Vivo X90 5G

शिव तेज, नाम के फ्लिपकार्ट बायर ने इस फोन के कैमरा, परफॉर्मेंस और बैटरी को फैनटेस्टिक बताया है। इसने लिखा फोन में दिया गया प्रोसेसर मल्टीटास्किंग और हैवी परफॉर्मेंस आसानी से कर सकता है। कुल मिलाकर इस बायर को फोन का कॉम्बो पसंद आया है। इफ्तिकार अली नाम के एक अन्य बायर ने फोन को मार्केट में सबसे अच्छा बताया है। इसने इसे 5 स्टार रेटिंग दी है।

Vivo X90 5G

वरुण भगत, जो कि फ्लिपकार्ट पर एक सर्टिफाइड बायर हैं, इन्होंने वीवो के इस फोन के कैमरा को अच्छा बताया है। खासतौर से पोट्रेट मोड में इसे और भी बेहतर बताया है। वहीं हर्ष नाम के एक और बायर को भी इसका कैमरा पसंद आया है। इसने फोन को ऑलराउंडर बताया है।

Vivo X90 5G

पूजा चटर्जी भी फ्लिपकार्ट पर एक सर्टिफाइड बायर है। इन्हें भी वीवो का ये फोन पसंद आया है। इन्होंने कैमरा, डिस्प्ले और फास्ट चार्जिंग की तारीफ की है लेकिन बैटरी ऑप्टिमाइजेशन में उनको सुधार की गुंजाइश लगी है।

Vivo X90 5G को खरीदना कितना सही

हमने यहां 154 रिव्यूज के आधार पर जो जानकारी एकत्रित की है। उसे नीचे इन्फोग्राफिक्स के जरिये आप समझ सकते हैं।

इस ग्राफ को देखने के बाद तो कहा जा सकता है, ज्यादातर लोगों को Mediatek Dimensity 9200 प्रोसेसर के साथ आने वाला ये फोन पंसद आया है। रिव्यू और रेटिंग में ज्यादातर बायर्स ने इसे अच्छा बताया है।

Vivo X90 5G निष्कर्ष

यहां आपको इस फोटोग्राफी फोन के स्पेक्स से लेकर इसके बायर्स रिव्यू की पूरी जानकारी मिल चुकी है। अब ऐसे में आप खुद तय कर सकते हैं। आपको ये स्मार्टफोन खरीदना चाहिए या नहीं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories