Monday, December 23, 2024
Homeटेकभारत में लॉन्च हुआ रंग बदलने वाला Vivo Y100 5G स्मार्टफोन, मात्र...

भारत में लॉन्च हुआ रंग बदलने वाला Vivo Y100 5G स्मार्टफोन, मात्र 1194 रुपए में ले जाएं घर

Date:

Related stories

Vivo Y100 5G: बीते दिनों बहुत सी स्मार्टफोन कंपनियों ने अपने बैहतर फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स को बाजारों में उतारा है। इसी कड़ी में वीवो ने भी अपना एक स्मार्टफोन लॉन्च किया है। यह कलर चेंजिंग बैक पैनल के साथ आया है। इस स्मार्टफोन की ब्रैंड एम्बेसडर सारा अली खान हैं। इस स्मार्टफोन पर सूरज की रोशनी पड़ते ही यह अपना रंग बदल देगा। अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो इसके बारे में जानना भी बहुत जरूरी है। आज इस आर्टिकल में हम आपको Vivo Y100 5G के फीचर्स, कीमत और स्पेसिफिकेशन्स आदि से रूबरू कराने जा रहे हैं। तो चलिए शुरू करते हैं।

ये भी पढ़ें: क्या है Dumb Phone जिसे खरीदने के लिए पागल हो रहे लोग? जानें स्मार्टफोन और डंब फोन के बड़े अंतर

Vivo Y100 5G Specifications

अगर इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो बता दें कि Vivo Y100 5G में 6.38 इंच की फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन वाली AMOLED डिस्प्ले दी गई है। यह 90 Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। इस स्मेर्टफोन में 1300 Nits की पीक ब्राइटनेस मिल रही है। इसके साथ ही इसमें HDR 10+ सपोर्ट भी मिलता है। इसमें MediaTek Dimensity 900 ऑक्टा कोर प्रोसेसर मिल रहा है। इसमें MALI G68 GPU दिया गया है। इसके स्टोरेज की बात करें तो बता दें कि इस स्मार्टफोन में 8GB/128GB का स्टोरेज मिल रहा है लेकिन इस स्मार्टफोन में 8GB का वर्चुअल रैम सपोर्ट भी मिलेगा। यानी आपको 8GB की जगह 16GB का स्पेस मिलेगा। यह फनटच ओएस 12 ओपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।

इसमें 4500 mAh की बैटरी दी गई है जो 44 वॉट फ्लैशचार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इसके बैक पैनल को कंपनी ने कलर चेंजिंग बैक पैनल के साथ उतारा है। ये धूप के संपर्क में आते ही खुद-ब-खुद रंग बदलने लगता है। इसके बैक पैनल में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप किया गया है। इसका प्राइमरी कैनरा 64 मेगापिक्सल का है। इसके साथ ही 2 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं। इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

BrandVivo
ModelVivo Y100 5G
Display6.8 Inch
Display TypeAMOLED Full HD Plus Resolution
Refresh Rate90 Hz
ProcessorMediaTek Dimensity 900 octa Core Processor
GPUMALI G68
Storage 8GB/128GB
Operating SystemFunTouch OS 12
Battery4500 mAh
Battery TypeLithium ion
Product Weight181 Gram

क्या है कीमत?

अगर इसकी कीमत की बात करें तो बता दें कि Vivo Y100 5G की कीमत 29999 रुपए लिस्ट की गई है लेकिन इस प्रोडक्ट पर 17 प्रतिशत की छूट के बाद इसे मात्र 24999 रुपए में खरीदा जा सकता है। आप इसे EMI पर भी खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको मात्र 1194 रुपए प्रति माह खर्च करने होंगे।

ये भी पढ़ें: CAR SALES IN JANUARY 2023 IN INDIA: MARUTI और TATA को धकेलकर आगे निकली TOYOTA, एक झटके में बेच डाली इतनी कारें

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories