Sunday, December 22, 2024
HomeटेकVivo Y17s: 50MP डुअल कैमरा और 5000MAh की बैटरी के साथ विवो...

Vivo Y17s: 50MP डुअल कैमरा और 5000MAh की बैटरी के साथ विवो इस फोन की हुई धांसू एंट्री,देखें फीचर्स

Date:

Related stories

Vivo Y17s: तकनीकी कंपनी विवो ने Y सीरीज के पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए हाल ही में सिंगापुर में Vivo Y17s स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। लंबे समय से इस हैंडसेट के बारे में अफवाहें उड़ रही थीं हालांकि, अब इन पर विराम लग गया है। विवो के इस लेटेस्ट फोन में क्या कुछ ऑफर किया गया है। उसी के बारे में हम आपको यहां बताने वाले हैं।

Vivo Y17s में क्या कुछ दिया गया खास

विवो के द्वारा लॉन्च किए इस लेटेस्ट फोन में 6.56 इंच की IPS LCD डिस्प्ले 720×1612 पिक्सल के एचडी प्लस रेजोल्यूशन के साथ दी गई है। इसकी डिस्प्ले की निट्स ब्राइटनेस 840 और पिक्सल डेंसिटी 269 पीपीआई है। इसमें मीडियाटेक हीलियो जी85 (MediaTek Helio G85) प्रोसेसर परफॉमेंस के लिए दिया गया है। जिसको 6 GB LPDDR4x रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन की स्टोरेज को एसएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया भी जा सकता है। फोन में एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। जो फनटच ओएस के साथ में आता है।

Vivo Y17s का कैमरा और बैटरी भी खास

इसमें सेल्फी के दीवानों के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा और रियर पैनल पर डुअल सेटअप के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ 2 मेगापिक्सल का एक अन्य सेंसर भी मिल जाता है। फोन 15 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5000 एमएएच की बैटरी लैस है। जो कंपनी के मुताबिक यूट्यूब प्लेबैक के साथ लगभग 20 घंटे का शानदार बैकअप देने की क्षमता रखती है। अन्य फीचर्स के तौर पर देखा जाए तो इसमें 3.5 एमएम का ऑडियो जैक, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और यूएसबी पोर्ट प्रदान किया गया है वहीं इसे आईपी 54 की स्प्लैश रेटिंग भी प्रमाणित की गई है।

स्पेसिफिकेशनVivo Y17s
प्रोसेसर मीडियाटेक हीलियो जी85
ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रॉइड 13
रैम और स्टोरेज 6 GB LPDDR4x रैम और 128 जीबी स्टोरेज
बैटरी और चार्जिंग 5000 एमएएच 15वॉट चार्जिंग के साथ
रियर कैमरा 50MP+2MP Dual
फ्रंट कैमरा 5MP
कनेक्टिविटी 3.5 एमएम का ऑडियो जैक, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और यूएसबी पोर्ट

यह फोन सिंगापुर में लॉन्च किया गया है। फिलहाल भारत में लॉन्च को लेकर कोई अपडेट नहीं है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories