Saturday, December 21, 2024
HomeटेकVivo Y27 फोन ने लॉन्च होते ही बजा दी लड़कियों के दिलों की...

Vivo Y27 फोन ने लॉन्च होते ही बजा दी लड़कियों के दिलों की घंटियां, कम कीमत में मिल रहा महंगा कैमरा

Date:

Related stories

Vivo Y27: चीनी कंपनी Vivo ने अपने मोस्टे अवेटेड स्मार्टफोन Vivo Y27 को लॉन्च कर दिया है। ये फोन 15000 रुपए की मिड रेंज में लॉन्च किया गया है। इसको लेकर काफी चर्चा भी हो रही है। भारत में इसे 6GB RAM + 6GB एक्सटेंडेड RAM के साथ लॉन्च किया गया है। इस फोन को Flipkart, Amazon, vivo India e-store जैसी साइट्स से 14999 रुपए की कीमत पर खरीदा जा सकता है। चलिए आपको इसके फीचर्स की जानकारी देते हैं।

Vivo Y27 के फीचर्स

फीचरVivo Y27
डिस्प्ले6.64 इंच की FHD+ डिस्प्ले 
रैम/स्टोरेज6GB RAM और 128GB स्टोरे/ 6GB और 6GB एक्सटेंड RAM
कलरBurgundy Black और Garden Green 
ऑपरेटAndroid 13 बेस्ड Funtouch OS 13 
चार्जर44W फास्ट चार्जिंग
कैमरा 50MP का रियर प्राइमरी कैमरा 
कनेक्टिविटी फीचरब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग, जीपीएस, एफएम 

Vivo Y27 फोन में क्या है खास?

15 हजार में फोटोग्राफी के लिए फोन का रियर 50MP प्राइमरी कैमरा उन लोगों के लिए बेहद खास हो सकता है, जिन लोगों को फोटो खींचने का काफी शौक है और वो वीडियो भी खूब बनाते हैं। इस फोन में काफी अच्छी प्रोसेसर भी दिया गया है। इसका खासियत की अगर बात करें तो इसमें AI-पावर्ड सेफ चार्जिंग का फीचर दिया गया है जो कि, ओवरचार्जिंग, एक्सटेंड बैटरी लाइफ्सपैन, एंटी स्कैल्ड प्रोटेक्शन का काम करती है और फोन को बचाती है। वीवो का ये फोन शाओमी और वनप्लस जैसी कंपनियों के लिए चुनौती साबित हो सकता है।

ये भी पढ़ें: GOOGLE की SMARTWATCH ने SAMSUNG को धूल चटाते हुए छिन ली बादशाहत! जानें यूजर्स को घड़ी में क्या आ रहा पसंद?

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories