Sunday, November 24, 2024
HomeटेकVivo Y300 5G vs iQOO Z9S 5G: क्या वीवो वाए 300 का...

Vivo Y300 5G vs iQOO Z9S 5G: क्या वीवो वाए 300 का कैमरा आईक्यूओओ जेड 9 एस को देता है टक्कर? यहां जानें दोनों में अंतर

Date:

Related stories

टेक मार्केट में Vivo Y300 5G की दमदार दस्तक! जानें Flipkart, Amazon व अन्य E-Store पर कब से उपलब्ध होगा ये Smartphone?

Vivo Y300 5G: टेक मार्केट की चर्चित कंपनी वीवो (Vivo) ने अपने नए स्मार्टफोन मॉडल Vivo Y300 5G को लॉन्च कर यूजर्स में उत्साह भर दिया है। टेक एक्सपर्ट से लेकर सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर यूजर Vivo Y300 5G के बारे जानकारी हासिल करने के लिए इच्छुक नजर आ रहे हैं।

Vivo Y300 5G vs iQOO Z9S 5G: चाइना की फोन कंपनी वीवो इस समय अपनी आने वाली नई स्मार्टफोन सीरीज Vivo S20 को लेकर चर्चा में है। आए दिन इसकी कोई न कोई जानकारी सामने आ रही है। ऐसे में एक और मॉडल है, जिसने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। वीवो वाए 300 5जी (Vivo Y300 5G) फोन के बारे में भी मार्केट में काफी बातचीत है। वीवो वाए 300 5जी का कैमरा आईक्यूओओ जेड 9 एस 5जी (iQOO Z9S 5G) फोन से बढ़िया है। इस आर्टिकल में हम वीवो वाए 300 5जी और आईक्यूओओ जेड 9 एस 5जी (Vivo Y300 5G vs iQOO Z9S 5G) फोन की तुलना करेंगे।

वीवो वाए 300 5जी और आईक्यूओओ जेड 9 एस 5जी के फीचर्स में तुलना (Vivo Y300 5G vs iQOO Z9S 5G)

वीवो वाए 300 5जी और आईक्यूओओ जेड 9 एस 5जी में कई शानदार फीचर्स हैं। वीवो वाए 300 5जी की खूबियों (Vivo Y300 5G Specifications) की बात करें तो इसमें 6.67 इंच की एमेलोड फुलएचडी स्क्रीन दी गई है। डिस्प्ले में 1800 निट्स की ब्राइटनेस, 120HZ की रिफ्रेश रेट आती है। मोबाइल फोन मे Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 चिप के साथ एंड्रॉइड 14 ओएस मिलता है। वीवो ने फोन चलाने के लिए 5000MAH की बैटरी के साथ 80W का फास्ट चार्जर दिया है। इसकी मदद से 30 मिनट में 80 फीसदी बैटरी चार्ज हो जाती है। मॉडल में 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज दी गई है। इसे 2TB तक बढ़ाया जा सकता है।

उधर, आईक्यूओओ जेड 9 एस 5जी की खूबियों (iQOO Z9S 5G Specifications) की बात करें तो इसमें 6.77 इंच की स्क्रीन मिलती है। फोन में एमेलोड कर्व्ड डिस्प्ले और MediaTek Dimensity 7300 चिप दी गई है। मोबाइल में 1800 निट्स की ब्राइटनेस, 120HZ की रिफ्रेश रेट आती है। डिवाइस में 8GB रैम के साथ 128GB की स्टोरेज मिलती है। इसके अलावा मोबाइल चलाने के लिए 5500MAH की बैटरी और 44W का फास्ट चार्जर आता है। यह आधे घंटे में 50 फीसदी बैटरी चार्ज कर देता है।

मुख्य फीचर्सवीवो वाए 300 5जी आईक्यूओओ जेड 9 एस 5जी
डिस्प्ले6.67 इंच 6.77 इंच
रैम-स्टोरेज8GB-128GB8GB-128GB
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 4 Gen 2 MediaTek Dimensity 7300
बैटरी5000MAH 5500MAH
कैमरा50 MP+ 2MP रियर कैमरा और 32 MP का सेल्फी कैमरा50 MP+ 2MP रियर कैमरा और 16 MP का सेल्फी कैमरा

वीवो वाए 300 5जी और आईक्यूओओ जेड 9 एस 5जी की कीमत (Vivo Y300 5G vs iQOO Z9S 5G)

वीवो वाए 300 5जी की कीमत (Vivo Y300 5G Price) 21999 रुपये और 23999 रुपये है। इस स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग 26 नवंबर से स्टार्ट होगी। आईक्यूओओ जेड 9 एस 5जी की कीमत (iQOO Z9S 5G Price) 23499 रुपये और 23999 रुपये है।

वीवो वाए 300 5जी और आईक्यूओओ जेड 9 एस 5जी के कैमरे में अंतर

वीवो वाए 300 5जी (Vivo Y300 5g) फोन के कैमरे क्वॉलिटी की बात करें तो इसके रियर में डबल कैमरा मिलता है। जहां पर 50MP का प्राइमरी कैमरा वाइड एंगल के साथ आता है। साथ में 2MP का डेप्थ कैमरा दिया गया है। इसमें ऑटोफोकस और डिजिटल जूम जैसे फीचर्स मिलते हैं। डिवाइस के आगे की तरफ 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसमें वाइड एंगल के साथ प्राइमरी कैमरा आता है। वहीं, Vivo Y300 5G vs iQOO Z9S 5G की तुलना में आईक्यूओओ जेड 9 एस 5जी (iQOO Z9S 5G) फोन में पीछे की ओर 50MP का प्राइमरी कैमरा वाइड एंगल के साथ दिया गया है। इसके साथ 2MP का डेप्थ कैमरा भी मिलता है। कैमरे में ऑटोफोकस, ओआईएस और डिजिटल जूम जैसी खूबियां दी गई हैं। फोन में सेल्फी के लिए 16MP का प्राइमरी कैमरा वाइड एंगल के साथ दिया गया है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories