Home टेक Vivo Y300 5G vs iQOO Z9S 5G: क्या वीवो वाए 300 5जी...

Vivo Y300 5G vs iQOO Z9S 5G: क्या वीवो वाए 300 5जी की बैटरी देती है आईक्यूओओ जेड 9 एस 5जी को टक्कर? यहां जानें

Vivo Y300 5G vs iQOO Z9S 5G: क्या आप कोई अच्छी और टिकाऊ बैटरी वाला फोन तलाश रहे हैं। अगर हां, तो वीवो और आईक्यूओओ के इन फोन्स पर नजर डालें।

0
Vivo Y300 5G vs iQOO Z9S 5G
Vivo Y300 5G vs iQOO Z9S 5G

Vivo Y300 5G vs iQOO Z9S 5G: स्मार्टफोन सही तरीके से काम करें, इसके लिए कई सारी चीजों का सही होना जरूरी है। फोन की बैटरी का नाम इसमें जरूर आता है। इंडियन मोबाइल मार्केट में कई कंपनियां अपने फोन में अच्छी बैटरी दे रही हैं। इसमें वीवो का नाम भी आता है। वीवो वाए 300 5जी (Vivo Y300 5G) की बैटरी कितनी दमदार है। क्या आईक्यूओओ जेड 9 एस 5जी (iQOO Z9S 5G) की बैटरी वीवो के फोन से मुकाबला कर पाएगी। अगर आप वीवो वाए 300 5जी और आईक्यूओओ जेड 9 एस 5जी (Vivo Y300 5G vs iQOO Z9S 5G) दोनों में अंतर जानना चाहते हैं तो खबर में नीचे जानिए पूरी जानकारी।

वीवो वाए 300 5जी और आईक्यूओओ जेड 9 एस 5जी का दाम (Vivo Y300 5G vs iQOO Z9S 5G)

वीवो वाए 300 5जी की कीमत (Vivo Y300 5G Price) को लेकर अधिक परेशान होने की जरूरत नहीं है। यह फोन मिड रेंज सेगमेंट में काफी शानदार विकल्प है। इसे 21999 रुपये में खरीद सकते हैं। इस फोन की प्री-बुकिंग 26 नवंबर से शुरू हो जाएगी। आप इसे जल्द से जल्द ऑर्डर कर सकते हैं।
वहीं, आईक्यूओओ जेड 9 एस 5जी के दाम (iQOO Z9S 5G Price) को देखें तो यह भी मिड रेंज वर्ग में एक बेहतर ऑप्शन है। यह फोन इस साल अगस्त में लॉन्च हुआ था।

वीवो वाए 300 5जी और आईक्यूओओ जेड 9 एस 5जी की बैटरी (Vivo Y300 5G vs iQOO Z9S 5G)

मोबाइल के बाजार में वीवो ने बीते कुछ समय में अपने डिजाइन और कैमरे पर काफी काम किया है। मगर वीवो वाए 300 5जी (Vivo Y300 5G) की बैटरी क्षमता को देखें तो इसमें 5000MAH की लिथियम ऑयन बैटरी दी गई है। इसके साथ 80W का फ्लैश फास्ट चार्जर आता है। यह आधे घंटे में 80 प्रतिशत बैटरी चार्ज कर देता है। इसमें यूएसबी टाइप सी सपोर्ट भी दिया गया है।

दूसरी तरफ, अगर आईक्यूओओ जेड 9 एस 5जी (iQOO Z9S 5G) को देखें तो इसमें चाइनीज कंपनी ने 5500MAH की लिथियम ऑयन बैटरी दी है। इसके साथ 44W का फ्लैश फास्ट चार्जर आता है। यह 30 मिनट में 50 फीसदी फोन चार्ज करता है। साथ ही यूएसबी टाइप सी दिया गया है।

मेन स्पेक्सवीवो वाए 300 5जी आईक्यूओओ जेड 9 एस 5जी
स्क्रीन6.67 इंच6.77 इंच
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 4 Gen 2MediaTek Dimensity 7300
रैम-स्टोरेज8GB-128GB8GB-128GB
बैटरी5000MAH5500MAH
कैमरा50 MP+2MP का रियर कैमरा और 32MP का सेल्फी कैमरा50 MP+2MP का रियर कैमरा और 16MP का सेल्फी कैमरा

वीवो वाए 300 5जी की आईक्यूओओ जेड 9 एस 5जी में से किसे चुनें?

ऐसे में अगर दोनों फोन की बैटरी को देखा जाए तो आईक्यूओओ जेड 9 एस 5जी स्मार्टफोन का पलड़ा भारी नजर आता है। इसके पीछे की वजह साफ है कि इसमें बैटरी थोड़ी सी अधिक मिलती है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Exit mobile version