Home टेक क्या Realme 9 Pro के सिर का दर्द बन सकता है Vivo...

क्या Realme 9 Pro के सिर का दर्द बन सकता है Vivo Y78 5G? लुक से लेकर फीचर्स तक होगी ये खासियत!

0
Vivo Y78 5G
Vivo Y78 5G

Vivo Y78 5G: चीन की जानी-मानी कंपनी Vivo के कई स्मार्टफोन्स पहले से ही टेक मार्केट में उपलब्ध हैं। अब कंपनी अपने पोर्टफोलियो में दो और स्मार्टफोन को जोड़ने की तैयारी कर रही है। इन स्मार्टफोन्स के नाम Vivo Y78 5G और Vivo Y78 Plus 5G स्मार्टफोन हैं। इन्हें जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। कुछ दिनों पहले ही Vivo Y78 5G सीरीज को TENAA और 3C सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया गया था। इसके अलावा इसे Geekbench और गूगल प्ले कंसोल जैसी साइट्स पर भी लिस्ट किया गया है जहां से इस स्मार्टफोन की कुछ डिटेल्स सामने आई हैं। आइए जा सकते हैं इस स्मार्टफोन में क्या खास हो सकता है?

ये भी पढ़ें: मात्र 599 रुपए में घर लाएं 14100 रुपए में मिलने वाले APPLE AIRPODS, यहां से उठाएं ऑफर का फायदा

Vivo की नई सीरीज में मिल सकते हैं ये स्पेसिफिकेशन्स

कहा जा रहा है कि इस स्मार्टफोन में Octa Core Snapdragon 695 SoC प्रोसेसर दिया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में सेल्फी कैमरे के लिए दिया गया नॉच वॉटर ड्रॉप शेप में मिल सकता है जो 440 PPI की पिक्सल डेसिंटी के साथ आ सकता है और नॉच का यह डिजाइन इसके लुक में चार चांद लगा सकता है। खबरों की मानें तो यह स्मार्टफोन Android 13 पर बेस्ड FunTouch OS 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। इसके बेस मॉडल में 8GB और टॉप मॉडल Plus 5G में 12GB की स्टोरेज मिल सकती है। इसके अलावा इसमें 5000 mAh की बैटरी दी जा सकती है जो 44 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है।

Brand Vivo
Model Vivo Y78 5G
Processor Octa Core Snapdragon 695 SoC
Operating System Android 13 based FunTouch OS 13
Storage 8GB and 12GB
Battery 5000 mAh
Fast Charging 44 Watt
Expected Price 25000

क्या हो सकती है कीमत?

अगर इसकी कीमत की बात करें तो बता दें कि यह उम्मीद जताई जा रही है कि Vivo Y78 5G सीरीज की कीमत लगभग 25 हजार रुपयों से शुरू हो सकती है। बता दें कि यहां दी गई जानकारियां अनुमानित हैं। इस सीरीज के लॉन्च होने के बाद फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और कीमतों में बदलाव हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें: UIDAI ने आधार कार्ड होल्डर्स को दी खुशखबरी, मुफ्त में कर सकेंगे ऑनलाइन डाक्यूमेंट्स अपडेट

Exit mobile version