Sunday, December 22, 2024
HomeटेकVivo Y78 5G स्मार्टफोन ने की धाकड़ एंट्री, स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट और...

Vivo Y78 5G स्मार्टफोन ने की धाकड़ एंट्री, स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट और 64MP कैमरे के साथ मिल रही 44W फास्ट चार्जिंग

Date:

Related stories

Vivo Y78 5G: टेक कंपनी वीवो ने अपना Y78 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है और इस फोन में ओलेड डिस्प्ले के साथ स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट और तगड़ा कैमरा दिया गया है। ये फोन फिलहाल चाइना में लॉन्च किया गया है। तो आइए इस फोन की सभी डीटेल्स आपको बताते हैं।

ये भी पढ़ें:- Amazon Sale: iPhone 14 को 3440 रुपये की EMI पर खरीदने का शानदार मौका, जल्द उठाएं ऑफर का लाभ

Vivo Y78 5G के स्पेसिफिकेशन

Vivo Y78 5G स्मार्टफोन में 6.78 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी गई है, जो कि 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 1300 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। ओएस की बता करें तो ये फोन Android 13 पर बेस्ड फनटच ओएस 13 पर काम करता है। फोन में परफॉर्मेंस के साथ स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट व 8GB रैम और 256GB स्टोरेज का ऑप्शन दिया गया है। वहीं पावर देने के लिए इसमें 44W का फ्लैश चार्ज और 5000mAh की बैटरी फोन में दी गई है।

SmartphoneVivo Y78 5G
ProcessorQualcomm Snapdragon 695
Display6.78Inch Amoled
Battery5000Mah
Charging44W
Camera64MP, 2MP + 16MP Selfie

Vivo Y78 5G के कैमरे

Vivo Y78 5G में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा सेंसर 64 मेगापिक्सल और सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। वहीं इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Vivo Y78 5G में कनेक्टिविटी के लिए डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, जीपीएस 5जी, डुअल सिम का सपोर्ट दिया गया है। वहीं सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर और फैस डिडक्शन का फीचर भी उपलब्ध है।

Vivo Y78 5G की कीमत

Vivo का ये लेटेस्ट Y78 5G स्मार्टफोन दो कलर वेरिएंट्स हैं, फ्लैर ब्लैक और ड्रीमी गोल्ड में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इस हैंडसेट के 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1699 चीनी युआन यानी लगभग 20 हजार 100 रुपये है। तो वहीं इसका 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट CNY 1,999 करीब 23700 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। अब ये देखना होगा कि आखिर कब तक ये डिवाइस भारतीय टेक बाजार में ग्राहकों के लिए उतारा जाएगा।

ये भी पढ़ें: GOOGLE की SMARTWATCH ने SAMSUNG को धूल चटाते हुए छिन ली बादशाहत! जानें यूजर्स को घड़ी में क्या आ रहा पसंद?

Shoyeb Ahmed
Shoyeb Ahmedhttp://www.dnpindiahindi.in
शोएब अहमद एक अच्छे पत्रकार हैं और इन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन तक पढ़ाई पूरी की है। शोएब को मीडिया इंडस्ट्री में 1 साल से ज्यादा का अनुभव है। फिलहाल शोएब डीएनपी मीडिया नेटवर्क में बतौर हिन्दी कॉन्टेंट राईटर कार्यरत हैं। इनकी रूची एक्सप्लोर करना, तकनीकी ज्ञान और सामान्य ज्ञान के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के साथ ही विश्लेषण और मूल्यांकन करना भी है।

Latest stories