Home टेक OPPO और Oneplus की छुट्टी करने Vivo ला रहा Y78+ स्मार्टफोन! ...

OPPO और Oneplus की छुट्टी करने Vivo ला रहा Y78+ स्मार्टफोन! लुक और कैमरा लड़कियों को करेगा घायल

0

Vivo Y78+:  चीनी कंपनी वीवो अपने एक से बढ़कर एक स्मार्ट फोन्स से यूजर्स का दिल जीतती रहती है। भारत हो या फिर दुनिया का कोई भी देश Vivo के सस्ते और अच्छे स्मार्टफोन सभी को खूब लुभाते हैं। अपने ग्राहकों के इसी प्यार को देखते हुए Vivo बहुत जल्द अपना एक बेहद धाकड़ स्मार्टफोन लेकर आ रहE है। इस स्मार्टफोन का नाम Vivo Y78+ है। जो कि काफी दमदार बैटरी के साथ लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन की पहली झलक TENAA पर स्पॉट हुई है। जैसे ही इसका फर्स्ट लुक सामने आया वैसे ही इसकी चर्चा मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर जमकर होने लगी। इस फोन का मुकाबला OPPO और Oneplus जैसे फोन्स से है।

ये भी पढ़ें: Mahindra Thar 4X4 में अब किया गया ये जबरदस्त बदलाव, जल्द ही नए अवतार में आएंगी नजर

Vivo Y78+ के फीचर्स

फीचर्स Vivo Y78+
डिस्प्ले FHD+ डिस्प्ले
प्रोसेसर MediaTek प्रोसेसर
रेम/स्टोरेज 4GB RAM+ 4GB वर्चुअल रैम/ 128GB इंटरनल स्टोरेज
बैटरी 5,000mAh की बैटरी
चार्जर 18W के फास्ट चार्जर

Vivo Y78+ कब होगा लॉन्च और क्या होंगी खासियतें?

ये फोन Vivo Y77 का अपग्रेड वेरिएंट बताया जा रहा है। आपको बता दें, Vivo V27 सीरीज को कुछ ही दिनों पहले ही लॉन्च किया गया था। जिसे यूजर्स खूब खरीद रहे हैं। इस सीरिज के लॉन्च होने के बाद ही अब वीवो Vivo Y78+ जैसे दमदार फोन मार्केट में पेश करने जा रहा है। ये फोन अभी चीन में ही इस्तेमाल किया जा रहा है। इस फोन के साथ-साथ Vivo Y78 को भी ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। आपको बता दें, वीवो कंपनी  Vivo Y11 (2023) सीरिज पर लगातार काम कर रही है। इसी सीरिज के अंतर्गत इस फोन को लॉन्च किया जाएगा। इस फोन की कीमत को लेकर ज्यादा जानकारी तो सामने नहीं आ सकी है। लेकिन खबर है कि, कंपनी सस्ते में इस अच्छे स्मार्टफोन को पेश सकती है। इस फोन में दमदार कैमरा मिलने की भी खबरें सामने आ रही हैं।

ये भी पढ़ें: GOOGLE की SMARTWATCH ने SAMSUNG को धूल चटाते हुए छिन ली बादशाहत! जानें यूजर्स को घड़ी में क्या आ रहा पसंद?

Exit mobile version