Home टेक आ गया वीवो का पहला Vivo X Fold 3 Pro foldable फोन,...

आ गया वीवो का पहला Vivo X Fold 3 Pro foldable फोन, Samsung और Open के लिए क्या मुसीबत बनेंगे ये फीचर्स?

Vivo X Fold 3 Pro foldable phone को कई सारे बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्च कर दिया गया है।

0
Vivo X Fold 3 Pro foldable phone
Vivo X Fold 3 Pro foldable phone

Vivo X Fold 3 Pro foldable Phone: चीनी कंपनी वीवो ने अपना सबसे पहला फोल्डेबल फोन Vivo1 X Fold 3 Pro को इंटरनेशनल मार्केट में उतार दिया है। इस फोन को पहले चीनी मार्केट में लॉन्च किया गया था लेकिन अब इस फोन ने ग्लोबली एंट्री ली है। भारत में इस फोन की प्री-बुकिंग अमेजन और फ्लिपकार्ट पर शुरु हो गई है। वीवी के फोल्डेबल फोन के आते ही Samsung और Open के साथ अन्य कंपनियों के लिए चुनौती खड़ी हो सकती है। क्योंकि भारत में पहले से ही Samsung Galaxy Z Fold 5, OnePlus Open और Tecno Phantom V Fold जैसे फोल्डेबल फोन मौजूद हैं।

Vivo X Fold 3 Pro foldable Phone की कीमत और खासियत

Vivo X Fold 3 Pro foldable Phone फोन को 1,59,999 हजार रुपए के आस-पास की कीमत में उतारा गया है। इस फोन में 16GB RAM और 512GB storage मिलेगी। ये फोल्डेबल फोन Celestial Black कलर में उपलब्ध है। इस फोन की खासियत की बात करें तो इसमें 8.03-inch AMOLED inner screen दी गई है। जिसमें 120Hz Refresh Rate मिल रहा है। वहीं, 6.53-inch की AMOLED cover Display मिल रही है।

इस फोल्डेबल फोन को octa-core Snapdragon 8 Gen 3 SoC प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। इस फोन की स्क्रीन को मजबूत बनाने के लिए इसकी बैक स्क्रीन को फाइबर ग्लास के साथ बनाया गया है। इसके साथ ही इसके बीच का हिस्सा Aluminum alloy material का बना है।

Vivo X Fold 3 Pro foldable Phone के फीचर्स

फीचरVivo X Fold 3 Pro foldable Phone
डिस्प्ले8.03-inch AMOLED inner screen दी गई है। जिसमें 120Hz refresh rate मिल रहा है। 6.53-inch की AMOLED cover display मिल रही है।
प्रोसेसरocta-core Snapdragon 8 Gen 3 SoC प्रोसेसर मिल रहा है।
स्टोरेज16GB RAM + 512GB storage दी गई है।
सिमdual-SIM (Nano + Nano) सिम मिल रहा है।
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 14 with Funtouch OS 14 का ऑपरेटिंग सिस्टम मिल रहा है।
सेफ्टीIPX8 की रेटिंग पानी और धूल से बचाएगी।
बैटरी5,700mAh lithium battery दी गई है।
चार्जर100W wired और 50W wireless charging मिल रही है।
सेंसरflicker sensor proximity sensor, gyro, electronic compass, colour temperature sensor, laser focus sensor, air pressure sensor, multispectral sensor जैसे शानदार सेंसर मिल रहे हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Exit mobile version