Monday, December 23, 2024
HomeटेकVoter ID: खुशखबरी! न सरकारी ऑफिस का चक्कर न कोई धक्का-मुक्की; सरल...

Voter ID: खुशखबरी! न सरकारी ऑफिस का चक्कर न कोई धक्का-मुक्की; सरल तरीके से घर बैठे बनाएं वोटर आईडी कार्ड

Date:

Related stories

Voter ID: देश में डिजिटल दौर जारी है। ऐसे में हर काम अब ऑनलाइन माध्यम से हो सकता है। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) में मतदाता अपने मत के अधिकार का उपयोग करेंगे। वोट डालने के लिए वोटर आईडी (Voter ID) के साथ कई अन्य पहचान पत्रों को मान्यता दी गई है। ऐसे में अगर आपके पास कोई भी पहचान पत्र नहीं है तो आप लोकसभा चुनाव में वोट नहीं डाल सकते हैं।

हालांकि, आपको अधिक परेशान होने की जरूरत नहीं है। अगर आपके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है या फिर वोटर आईडी कार्ड में कोई गलती सुधारनी है तो आप आसानी से घर बैठे सारे काम कर सकते हैं।

Voter ID घर बैठे-बैठे बनवाएं

इस आर्टिकल में जानिए आप कैसे घर बैठे-बैठे ऑनलाइन तरीके से नया वोटर आईडी कार्ड और अपने पुराने वोटर आईडी कार्ड में किसी भी गलती में सुधार कर सकते हैं। आप वोटर आईडी कार्ड के लिए ऐप का सहारा ले सकते हैं।

इसके लिए एंड्रॉइड यूजर्स गूगल प्ले स्टोर से और आईओएस यूजर्स एप्पल प्ले स्टोर से भारतीय निर्वाचन आयोग का वोटर हेल्पलाइन ऐप डाउनलोड करना होगा। इस ऐप की मदद से नया वोटर आईडी कार्ड और वोटर आईडी कार्ड में करेक्शन करा सकते हैं।

वोटर हेल्पलाइन ऐप से बनेगा नया Voter ID

  • नया वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए अपने स्मार्टफोन में वोटर हेल्पलाइन ऐप इंस्टॉल करें।
  • ऐप ओपन करने के बाद वोटर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद मांगी गई जानकारी जैसे- नाम, पता, फोन नंबर, आधार कार्ड की डिटेल दर्ज करनी होगी।
  • सारी जानकारी भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • पूरा प्रोसेस होने के बाद बीएलओ आपके फॉर्म का वेरिफिकेशन करेगा।
  • वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद नया वोटर आईडी कार्ड आपके घर पर आ जाएगा।

वोटर आईडी कार्ड गलती ठीक करने के लिए करें ये काम

वोटर आईडी कार्ड में किसी गलती को सुधारने के लिए आपको वोटर हेल्पलाइन ऐप में इस प्रक्रिया को पूरा करना होगा।

  • वोटर हेल्पलाइन ऐप डाउनलोड होने के बाद इसे खोलें।
  • ऐप के आखिर में कंप्लेन और रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद मांगी गई सभी जानकारियों से ध्यान से भरें।
  • प्रोसेस पूरा होने के कुछ दिनों बाद आपका नया वोटर आईडी कार्ड बनकर घर पर आ जाएगा।

इस प्रक्रिया को फॉलो करके आप आसानी से अपना नया वोटर आईडी कार्ड बनवा सकते हैं। साथ ही अपने पुराने वोटर आईडी कार्ड में कोई गलती को सुधार भी सकते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories