Home टेक iPhone 16 Pro Max के लॉन्च का इंतज़ार करें या Google Pixel...

iPhone 16 Pro Max के लॉन्च का इंतज़ार करें या Google Pixel 9 Pro अभी खरीदें? यहां जानें

iPhone 16 Pro Max vs Google Pixel 9 Pro: इन दोनों प्रीमियम फोन के संभावित अंतरों को जानें।

0
iPhone 16 Pro Max vs Google Pixel 9 Pro
iPhone 16 Pro Max vs Google Pixel 9 Pro

iPhone 16 Pro Max vs Google Pixel 9 Pro : दुनिया की बड़ी टेक कंपनी में गिने जाने वाली एप्पल अपनी मोस्ट अवेटेड iPhone 16 Series को 9 सिंबतर को लॉन्च करेगी। इस सीरीज को Apple Glowtime Event में पेश किया जाएगा। इस सीरीज में iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max जैसे मॉडल के साथ Watch Series 10, Watch Ultra 3, Watch SE 3, AirPods Max 2 और AirPods 4 जैसे तमाम गैजेट्स लॉन्च हो सकते हैं। इस सीरीज का सबसे पावरफुल और महंगा फोन iPhone 16 Pro Max बताया जा रहा है। क्योंकि एप्पल पहली बार अपने आईफोन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी की AI दे सकता है। इसलिए कहा जा रहा है कि, इसका मुकाबाल हालहि में AI के साथ लॉन्च हुए Google Pixel 9 Pro फोन से हो सकता है। अगर आप प्रीमियम फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो एक बार iPhone 16 Pro Max और Google Pixel 9 Pro फोन के ये संभावित अंतरों को जरुर जान लें।

Google Pixel 9 Pro फोन की कीमत और फीचर्स

Google Pixel 9 Pro फोन को 16 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज में 109,999 रुपए की कीमत में लॉ़न्च किया गया है। इस फोन में AI मिल रहा है।

फीचरGoogle Pixel 9 Pro
डिस्प्ले6.3-inch Super Actua OLED display दी गई है।
चार्जर4,700mAh battery और 45W wired fast चार्जर मिलता है।
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 14 पर ऑपरेट करता है।
सेफ्टी ग्लासCorning Gorilla Glass Victus 2 cover की सेफ्टी मिलती है।
सेफ्टी रेटिंगIP68 की सेफ्टी रेटिंग से लैस है।
कैमराTriple rear camera setup, 50MP Octa PD wide camera, 48MP Quad PD ultra-wide camera and 48MP Quad PD telephoto camera sensor, 30x Super Res Zoom and 5x optical zoom support, 42MP dual PD camera sensor जैसे शानदार कैमरे AI के साथ मिलते हैं।

iPhone 16 Pro Max के संभावित फीचर्स

iPhone 16 Pro Max की कीमत और फीचर्स को लेकर कंपनी की तरफ से कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। ये सभी लीक फीचर्स हैं , जिनके आधार पर कहा जा रहा है कि, एप्पल इन फीचर्स के साथ इस फोन को पेश कर सकता है। इस फोन में AI होगा इसलिए इसकी कीमत ज्यादा हो सकती है।

फीचर iPhone 16 Pro Max
डिस्प्ले6.9 इंच की बड़ी डिस्प्ले मिल सकती है।
प्रोसेसर AI के साथ A18 बायोनिक प्रोसेसर मिल सकता है।
चार्जरFast charging, MagSafe wireless चार्जर के साथ आ सकता है।
कैमरा Triple camera, 48 MP (Sensor-shift OIS, PDAF)
12 MP (Telephoto, Sensor-shift OIS) , Optical zoom: 5.0x
और 48 MP (Ultra-wide), ProRes, Cinematic mode जैसा टॉप क्लास कैमरा मिल सकता है।
सेफ्टी रेटिंगIP68 की सेफ्टी रेटिंग मिल सकती है।
सिमeSIM के साथ आएगा।
स्टोरेज256GB, 512GB और 1TB की स्टोरेज मिल सकती है।
बॉडीTitanium बॉडी के साथ पेश हो सकता है।

iPhone 16 Pro Max या Google Pixel 9 Pro किसे खरीद सकते हैं

iPhone 16 Pro Max और Google Pixel 9 Pro की ये संभावित तुलना है। Google Pixel 9 Pro में Gemini AI मिलता है। वहीं, एप्पल अपनी इस सीरीज में OpenAI का ChatGPT AI दे सकता है। एप्पल के इस फोन की कीमत गूगल से ज्यादा हो सकती है। इसके साथ ही इसमें ज्यादा हाईटेक फीचर्स भी मिल सकते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।  

Exit mobile version