Xiaomi 13 Ultra: चाइनीज फोन निर्माता Xiaomi ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Xiaomi 13 Ultra को आखिरकार लॉन्च कर दिया है। Xiaomi ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन को दमदार फीचर्स के साथ मार्केट में उतार दिया है। लंबे समय से लोग शाओमी के इस प्रीमियम फोन का इंतजार कर रहे थे, ऐसे में कंपनी ने इसमें लाजबाव खूबियां दी है। इस खबर में जानिए क्या है इसकी सारी खासियत और कीमत।
Xiaomi 13 Ultra की खासियत
Xiaomi 13 Ultra के लुक की बात करें तो कंपनी ने इस फोन को लेदर फिनिशिंग के साथ उतारा है। Xiaomi ने इस फोन में Leica ब्रांडिंग और ट्यूनिंग वाला कैमरा सेटअप दिया है। शाओमी का ये अनोखा अंदाज Xiaomi लवर्स को काफी पसंद आ सकता है। इसके अलावा Xiaomi ने इस फोन में Hibernation मोड दिया है। इसका फायदा कम बैटरी के समय लिया जा सकेगा। ये फीचर फोन की बैटरी को आप्टिमाइज करता है।
Xiaomi 13 Ultra की खूबियां
मॉडल | Xiaomi 13 Ultra |
---|---|
प्रोसेसर | क्वालाकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 |
डिस्प्ले | 6.73 इंच |
बैटरी | 5000mah |
रियर कैमरा | 50MP+50MP+50MP+50MP |
फ्रंट कैमरा | 32MP |
रिफ्रेश रेट | 120hz |
Xiaomi 13 Ultra में 6.73 इंच की अमोल्ड डिस्प्ले दी गई है। इस फोन में 120Hhz की रिफ्रेश रेट दी गई है। शाओमी के इस नए फोन में क्वालाकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर दिया गया है। ये फोन एंड्राइड 13 पर काम करता है, जो कि MIUI 14 को सपोर्ट करता है। फोन में डॉल्बी विजन जैसा एडवांस फीचर भी दिया गया है। शाओमी के इस फोन में 5000mah की बैटरी के साथ 90W का फास्ट चार्जर दिया गया है। वहीं, Hibernation मोड पर 1 फीसदी बैटरी होने के बाद भी फोन को 1 घंटा चलाया जा सकता है।
Xiaomi 13 Ultra का कैमरा और कीमत
वहीं, इस फोन में रियर साइट में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। शाओमी ने इस फोन में 50MP के चार नए कैमरे दिए हैं। साथ में फ्रंट साइड में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन को ग्रीन, ब्लैक और सफेद रंग में खरीदा जा सकता है। वहीं, कंपनी ने इसे दो स्टोरेज वेरिएंट में उतारा है। 12GB रैम के साथ 256GB वाले मॉडल की कीमत 71600 रुपये है। वहीं, इसके 16GB रैम और 512GB वाले मॉडल की कीमत 77600 रुपये है। आपको बता दें कि शाओमी ने इस फोन को अभी चीन के अलावा कुछ बाजारों में लॉन्च किया है। वहीं, भारत में इसे कब पेश किया जाएगा, इस बारे में कोई भी आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं है।