Home टेक AC में चाहते हैं बेहतर कूलिंग तो आज ही फॉलो करें ये...

AC में चाहते हैं बेहतर कूलिंग तो आज ही फॉलो करें ये आसान टिप्स!

0

AC Servicing Tips: गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है और कुछ लोगों ने एसी (Air Conditoner) को चलाना शुरू कर लिया है और ज्यादातर लोग इसे चालू करने वाले हैं। अगर आप भी अपने एसी को चालू करने वाले हैं तो इससे पहले आपको एसी की सर्विस करवानी पड़ेगी जिसके लिए किसी मैकेनिक और इंजिनियर की जरूरत पड़ती है। लेकिन आप इन टिप्स को अपना कर अपने एसी की सर्विस कॉस्ट या पूरी मेंटेनेंस खुद भी कर सकते हैं। तो आएये जानते इन टिप्स के बारे में सभी जानकारियां।

ये भी पढ़ें: जल्द लॉन्च होगा Redmi Note 12 Turbo स्मार्टफोन, Snapdragon 7+ Gen2 चिपसेट से हो सकता है लैस

कूलिंग कॉयल को खुद करें साफ

एसी में कूलिंग गैस कूलिंग कंडेंसर के जरिए फ्लो करती है जिसे कूलिंग कॉयल के नाम से भी जाना जाता है। ऐसे में अगर आपकी कूलिंग कॉयल ज्यादा गंदी हो जाती है तो इससे एसी की कूलिंग कम हो जाती है।अगर आप एसी का ढक्कन हटाकर टूथब्रश की मदद से कूलिंग कॉयल को साफ कर देते हैं तो आपका एसी ठंड़ी हवा देने लगेगा। विंड़ो एसी में कूलिंग कॉयल ये ठीक सामने होती है।

समय पर सर्विस कराएं

कूलिंग कॉयल साफ करने के बाद भी अगर एसी ठंड़ी हवा न दे तो समय रहते इसकी सर्विस करा लें। इसके अलावा इसके फिल्टर को भी अच्छे से साफ करवाएं। फिल्टर स्प्लिट एसी के आउटडोर में होता है और विंड़ो एसी के पिछले हिस्से में होता है। एसी सर्विस का सबसे अच्छा समय एयक कंड़ीशनर को शुरू करने से पहले होता है।

आउटडोर यूनिट धूप में रखने से बचें

अगर आप स्पलिट एसी के आउटडोर को धूप में रखते हैं तो भीषण गर्मी के मौसम में धूप सीधी आउटडोर यूनिट पर पड़ती है। आउटडोर पर सीधी धूप पड़ती है, जो एसी की कूलिंग कैपेसिटी को कम करती है। अगर आपका एसी काफी पुराना हो गया है इसका असर और ज्यादा हो जाता है।

ये भी पढ़ें: 20000 रुपये में बिकने वाले ये हैं सबसे दमदार 5G स्मार्टफोन, दमदार प्रोसेसर और बैटरी से बजता है डंका

Exit mobile version