Home टेक Made by Google Event 2024 में क्या कुछ हो सकता है लॉन्च?...

Made by Google Event 2024 में क्या कुछ हो सकता है लॉन्च? यहां जानें सबकुछ

Made by Google Event 2024 में Google Pixel 9 series के साथ क्या कुछ हो सकता है लॉन्च ? यहां जानें

0
Made by Google Event 2024 संभावित फोटो

Made by Google Event 2024: दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी में से एक गूगल ने अपनी अपकमिंग इवेंट का एलान कर दिया है। ये इवेंट 13 अगस्त को कैलिफोर्निया में होगी। इसका नाम Made by Google Event 2024 है।

Made by Google Event 2024 में क्या कुछ हो सकता है लॉन्च?

इस आयोजन में गूगल की सबसे पावरफुल Google Pixel 9 series लॉन्च हो सकती है। इसमें Google Pixel 9 Pro और Google Pixel 9 Pro Fold जैसे हाईटेक मॉडल लॉन्च होने की उम्मीद है। इसके साथ ही Google Pixel 9 Pro XL और Pixel Watch 3 के साथ गूगल के ईयरबड्स भी लॉन्च हो सकते हैं। इस इवेंट को यूजर्स गूगल की आधिकारिक वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर भारतीय समयनुसार रात 10 बजे से देख सकेंगे।

इस इवेंट में कंपनी कई बड़े एलान भी कर सकती है। फिलहाल इस वक्त सबसे ज्यादा चर्चा Google Pixel 9 Series की है। ये Pixel 8 Series की अपडेटेड है। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी की AI फ़ीचर मिल सकता है। ऐड मी फ़ीचर के साथ नया स्टूडियो ऐप, ऑल-इन-वन, AI इमेज जनरेटर और एडिटर जैसे AI फीचर्स मिल सकते हैं।

Google Pixel 9 series के संभावित फीचर्स

फीचरGoogle Pixel 9 series
कैमराTriple camera with telephoto, periscope telephoto sensor के साथ Sony IMX858 ultra-wide-angle, larger aperture फ्रंट कैमरे में ओटो फोकस  मिल सकता है।
डिस्प्ले6.03 इंच,6.03 इंच और 6.7 इंच के साथ 8.02 इंच की डिस्प्ले मिल सकती है।
ऑपरेटAndroid 15 का ऑपरेटिंग सिस्टम मिलने की उम्मीद है।
प्रोसेसरTensor G4 Processor के साथ आ सकती है।

Made by Google event का यूजर्स को काफी बेसब्री से इंतजार है, लेकिन अब ये इंतजार खत्म होने वाला है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Exit mobile version