Monday, December 23, 2024
HomeटेकXiaomi 14 Series के महंगे Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Pro फोन...

Xiaomi 14 Series के महंगे Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Pro फोन में क्या है सबसे अलग?

Date:

Related stories

Xiaomi 14 Series: चीनी कंपनी शाओमी ने अपनी मोस्ट अवेटेड Xiaomi 14 Series को Xiaomi 14, Xiaomi 14 pro दो शानदार मॉडल्स के साथ लॉन्च कर दिया है। खास बात ये है कि, इस सीरिज को हालहि में लॉन्च हुए Qualcomm के पावरफुल प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 3 के साथ मार्केट में उतारा गया है। इस सीरिज को और भी ज्यादा हाईटेक बनाने के लिए इसमें Android 14 बेस्ड HyperOS ऑपरेटिंग सिम्टम दिया गया है।

Xiaomi 14 Series के वेरियंट और कीमत

Xiaomi 14 को 4 वेरियंट में उतारा गया है। जिनकी कीमत इनके स्टोरेज के आधार पर तय की गई है।ये फोन 8GB + 256GB,12GB + 256GB, 16GB + 512GB-52000 और 16GB +1TB वेरिंयट के साथ आए हैं, जिनकी कीमत 45000 से लेकर 56000 के आस पास है।वहीं, Xiaomi 14 Pro को तीन वेरियंट के 12GB + 256GB, 16GB + 512GB-और 16GB +1TB दिए गए हैं। जिनकी कीमत 56000 से लेकर 62000 रुपए तक है। इस सीरिज को सफ़ेद, रॉक ब्लू, स्नो माउंटेन पिंक और क्लासिक ब्लैक जैसे कलर्स में उतारा गया है।

Xiaomi 14 के फीचर्स

फीचरXiaomi 14
डिस्प्ले6.36 इंच का Huaxing C8 AMOLED डिस्प्ले दी गई है।
रिफ्रेश रेट1.5K और रिफ्रेश रेट 120Hz दिया गया है।
प्रोसेसरSnapdragon 8 Gen 3 दिया गया है।
प्रोसेसर4,610mAh की बैटरी दी गई है।
चार्जरइसमें फास्ट चार्जिग के लिए 120W फास्ट चार्जिंग, 50W वायरलेस और 10W रिवर्स वायरलेस का विकल्प दिया गया है।
कैमरा50MP कैमरे के साथ 1-inch Sony IMX9xx का प्राइमरी कैमरा, 50MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर, 50MP टेलीफोटो सेंसर , सेल्फी और वीडियो के लिए 32MP का कैमका दिया गया है।

Xiaomi 14 Pro के फीचर्स

फीचरXiaomi 14 Pro
डिस्प्ले6.73 इंच का OLED डिस्प्ले दी गई है।
रेफ्रेश रेट2K के साथ 120Hz का रेफ्रेश रेट दिया गया है।
प्रोसेसरSnapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है।
बैटरी4,860mAh की बैटरी दी गई है।
चार्जर120W के फास्ट चार्जर के साथ 50W का वायरलेस और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जर दिया गया है।
कैमरा50MP के साथ 1-inch Sony IMX9xx का प्राइमरी कैमरा दिया गया है।
50MP का अल्ट्रा-वाइ सेंसर, 50MP टेलीफोटो सेंसर , सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा दिया गया है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories