SpaceX Falcon 9 : दुनिया के सबसे अमीर आदमियों में गिने जाने वाले टेस्ला, एक्स और स्पेसएक्स जैसी नामी कंपनियों के मालिक एलन मस्क Elon Musk किसी ना किसी वजह से दुनियाभर की मीडिया में छाए रहते हैं। उनके हर फैसले को लेकर काफी चर्चा होती है।
SpaceX Falcon 9 की फोटो को Elon Musk ने किया शेयर
एक बार फिर से एलन मस्क सुर्खियों में हैं। उसकी वजह है उनके द्वारा एक्स पर शेयर की गई SpaceX Falcon 9 की तस्वीरें। जिन्हें शेयर करके एलन मस्क ने लिखा, ‘कुछ फाल्कन लैंडिंग शॉट्स’। ये तस्वीरें काफी खूबसूरत हैं जो कि, अपनी सफलता खुद दिखा रही हैं। इस पोस्ट को एलन मस्क ने जैसे ही शेयर किया वैसे ही उनके फैंस की तरफ से प्रतिक्रिया आने लगी। इन फोटो को 84 हजार लोगों ने लाइक किया है।
Falcon 9 रॉकेट क्या है?
फाल्कन 9 स्पेसएक्स द्वारा बनाया हुआ रॉकेट है। जो कि, नौ मर्लिन इंजनों और हल्के लेकिन मजबूत एल्यूमीनियम-लिथियम मिश्र धातु टैंकों से मिलाकर बनाया गया है।19 मार्च 2024 को इसकी अंतरिक्ष में लैंडिग हुई है। इसकी लॉन्चिग से इससे न केवल महत्वपूर्ण लागत कम होगी बल्कि अंतरिक्ष अन्वेषण में मजबूत भविष्य का मार्ग भी खुलेगा।Falcon 9 रॉकेट मलबे की मात्रा को कम करके पृथ्वी की कक्षा के चारों ओर एक स्वच्छ वातावरण देने में मदद कर रहा है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।