Apple AirPods Pro 2: दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी Apple अपने टीडब्लयूएस AirPods Pro 2 में चार्जिंग पोर्ट को लेकर बदलाव कर सकती है। इसमें कंपनी USB Type-C चार्जिंग जैक का सपोर्ट दे सकती है और इसके बारे में जानकारी Apple के डेवलपर्स द्वारा लेटेस्ट iOS रिलीज iOS 16.4 बीटा के रेफ्रेंसेज से सामने आई है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जा रहा है कि AirPods 2 और AirPods 3 में USB Type-C जैक का सपोर्ट नहीं दिया जाएगा। तो इस बारे में पढ़िए पूरी जानकारी और क्या इसमें USB Type-C का सपोर्ट मिल सकता है?
ये भी पढ़ें: WhatsApp पर आने वाला है एक और कमाल का फीचर, पलक झपकते ही गायब हो जाएगा Audio!
Airpods Pro 2 को Type-C के साथ डिलीवर किया जा सकता है
टेक एक्पर्ट 郭明錤 (Ming-Chi Kuo) ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि “Apple Airpods Pro 2 को Type-C चार्जिंग पोर्ट के साथ 2023 की दूसरी और तीसरी तिमाही में बड़े पैमाने पर डिलीवरी करेगी।” कहा यह भी जा रहा है कि कंपनी अपने सभी गैजेट्स iPhone, Tablet और दूसरे सभी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में भी Type-C पोर्ट को दे सकती है। जिसमें से Apple ने अपने Mac और iPad को Type-C कनेक्टर के साथ डिलीवर करना शुरू कर दिया है। मौजूदा समय में AirPods और iPhone में कंपनी अपने Lightning USB कनेक्टर का इस्तेमाल करती हैं।
iPhone 15 सीरीज में भी USB Type-C मिल सकता है
Apple AirPods 2 और AirPods 3 के साथ में आने वाली iPhone 15 सीरीज में भी Type-C चार्जिंग पोर्ट का सपोर्ट दिया जा सकता है। हालांकि इसको लेकर कंपनी की तरफ से अभी कोई खुलासा नहीं किया गया है। वहीं यूरोपीय यूनियन का टेक्नोलॉजी के मामले में Apple आने वाली अपकमिंग iPhone 15 लाइनअप में लाइटनिंग पोर्ट की अनुमति देती है।
ये भी पढ़ें: दमदार साउंड वाले Nothing Earbuds 2 TWS इस दिन होंगे लॉन्च, 36 घंटे की बैटरी गेमिंग और म्यूजिक का मजा करेगी डबल