Home टेक WhatsApp Channel: क्यूआर कोड से वॉट्सऐप चैनल ज्वाइन करने के क्या हो...

WhatsApp Channel: क्यूआर कोड से वॉट्सऐप चैनल ज्वाइन करने के क्या हो सकते हैं फायदें, जानिए कैसे मिलेगा एक्सेस

WhatsApp Channel: चैटिंग ऐप वॉट्सऐप में यूजर्स क्यूआर कोड के माध्यम से किसी भी चैनल को ज्वाइन कर सकेंगे। चलिए जानते हैं क्या हैं इसके लाभ।

0
WhatsApp Channel
WhatsApp Channel

WhatsApp Channel: देश में बड़े स्तर पर चैटिंग ऐप वॉट्सऐप (WhatsApp) का इस्तेमाल किया जाता है। मेटा के तहत आने वाले इस प्लेटफॉर्म में समय-समय पर बदलाव होते रहते हैं। वॉट्सऐप पर कई सारे ऐसे फंक्शन और फीचर्स मौजूद हैं, जो यूजर्स को काफी फायदा पहुंचाते हैं। इसी बीच प्लेटफॉर्म ने यूजर्स के लिए एक बड़ा अपडेट जारी किया है। जी हां, अब वॉट्सऐप यूजर्स सिर्फ क्यूआर कोड (क्विक रिस्पॉन्स) के माध्यम से ही कोई भी वॉट्सऐप चैनल (WhatsApp Channel) ज्वाइन कर सकेंगे। इस नए अपडेट के आने के बाद लोगों को और बेहतर एक्सपीरियंस मिलेगा।

WhatsApp Channel में नया अपडेट

आपको जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल वॉट्सऐप का यह फीचर पूरी तरह से तैयार नहीं है। मगर यह बीटा वर्जन में उपलब्ध है। ऐसे में बीटा यूजर्स आसानी से सिर्फ क्यूआर कोड से स्कैन करके किसी भी वॉट्सऐप चैनल (WhatsApp Channel) से जुड़ सकते हैं। साथ ही उसके बारे में जानकारी ले सकते हैं। वॉट्सऐप के हर अपडेट पर नजर रखने वाली कंपनी WABetaInfo ने बताया है कि इस फीचर का फायदा एंड्रॉयड और आईओएस दोनों तरह के यूजर्स को मिलेगा।

WhatsApp Channel में क्यूआर कोड से जुड़ने के फायदें

क्यूआर कोड के जरिए वॉट्सऐप चैनल (WhatsApp Channel) के साथ जुड़ने के कई सारे फायदे हो सकते हैं।

  • वॉट्सऐप चैनल में क्यूआर कोड के जरिए जुड़ने के कई सारे फायदे हैं।
  • फिलहाल लोग लिंक के जरिए वॉट्सऐप चैनल से जुड़ते हैं। मगर इसमें कई बार खतरा भी रहता है। हालांकि, क्यूआर कोड में ऐसा नहीं होगा।
  • यूजर्स को चैनल का लिंक कॉपी और पेस्ट करके जुड़ने का अवसर मिलता है। मगर क्यूआर कोड स्कैन करना काफी आसान काम है।
  • इस सुविधा का सबसे बड़ा फायदा आमने-सामने के दौरान होगा। किसी को भी वॉट्सऐप चैनल से जोड़ना हो तो वह क्यूआर कोड के जरिए हाथों-हाथ चैनल से जुड़ सकता है।
  • वॉट्सऐप चैनल में क्यूआर कोड के जरिए एक क्लिक पर सारी जानकारी मिल जाएगी। इससे समय और मेहनत की बचत होगी।

इस तरह से ले सकेंगे एक्सेस

  • वॉट्सऐप चैनल (WhatsApp Channel) में क्यूआर कोड के जरिए जुड़ने के लिए सबसे पहले अपने डिवाइस में वॉट्सऐप को अपडेट करना होगा।
  • चैनल की जानकारी के पास लोगों को क्यूआर कोड का विकल्प नजर आ जाएगा।
  • इसके बाद इसे किसी के साथ भी साझा कर पाएंगे।

वॉट्सऐप चैनल में क्यूआर कोड

आपको बता दें कि यह फीचर अभी पूरी तरह से बना नहीं है। ऐसे में हो सकता है कि कई सारे यूजर्स को इसका लाभ तुरंत न मिले। हालांकि, आने वाले समय में सभी यूजर्स को इसका फायदा मिलने लगेगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Exit mobile version