Monday, December 23, 2024
HomeटेकCheater Partner पर कहर बनकर टूटेगा WhatsApp का यह नया Feature, एक...

Cheater Partner पर कहर बनकर टूटेगा WhatsApp का यह नया Feature, एक साथ 4 फोन्स में ऐसे करेगा काम

Date:

Related stories

WhatsApp Feature Update: Meta अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए अकसर WhatsApp में नए फीचर्स को रोलआउट करता रहता है। कंपनी ने अब अपने एक और नए फीचर को रोलआउट कर दिया है। इस नए फीचर की घोषणा खुद Meta के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने दी है। उन्होंने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए इस बात की सूचना दी है। इस नए फीचर की मदद से यूजर एक साथ 4 अलग-अलग स्मार्टफोन्स में अपनी व्हॉट्सएप आईडी लॉगइन कर सकते हैं। इसके लिए यूजर्स को किसी दूसरे अकाउंट या फोन नंबर की जरूरत नहीं पड़ेगी।

ये भी पढ़ें: IPL देखने वालों की Jio के धमाकेदार रिचार्ज ने करा दी मौज, VI और Airtel ने भी खोल दिए सस्ते में ज्यादा डाटा के द्वार

Meta के CEO ने किया पोस्ट

Meta के CEO मार्क जुकरबर्ग ने WhatsApp को लेकर Facebook पर एक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में जुकरबर्ग ने लिखा – “आज से आप अधिकतम 4 फोन्स में एक ही व्हॉट्सएप आईडी लॉगइन कर सकते हैं।” बता दें कि व्हॉट्सएप में कम्पेनियन मोड नाम के फीचर को रोलआउट किया गया है। इस फीचर की मदद से यूजर एक साथ 4 अलग-अलग स्मार्टफोन्स में अपनी व्हॉट्सएप आईडी लॉगइन कर सकते हैं। अब यूजर्स को मल्टी-डिवाइस सपोर्ट मिलेगा। कुछ समय पहले इस फीचर को बीटा टेस्टिंग के लिए जारी किया गया था और अब इसे यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है।

ऐसे करें कनेक्ट

अगर आप अपनी WhatsApp ID को दूसरे स्मार्टफोन्स में भी कनेक्ट करना चाहते हैं तो आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  • सबसे पहले आपको सेकेंडरी स्मार्टफोन में WhatsApp के ऐप में जाकर अपना मोबाइल नंबर डालना होगा।
  • नंबर रजिस्टर करने के बाद आपको प्राइमरी स्मार्टफोन में एक OTP मिलेगा।
  • आपको ये OTP अपने सेकेंडरी स्मार्टफोन में दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपकी WhatsApp ID दूसरे स्मार्टफोन में भी खुल जाएगी।
  • इसके अलावा आप प्राइमरी स्मार्टफोन से कोड स्कैन करके भी दूसरे स्मार्टफोन में अपनी WhatsApp ID लॉगिन कर सकते हैं।
  • आपको ध्यान रखना होगा कि अगर WhatsApp ID आपके प्रामरी स्मार्टफोन से लॉगआउट हो जाती है तो आप किसी भी स्मार्टफोन में अपनी WhatsApp ID नहीं चला पाएंगे।

ये भी पढ़ें: मात्र 3340 रुपए में घर लाएं 45 लीटर वाला छुटकू Portable Refrigerator, इस धमाकेदार ऑफर का लें आनंद

Latest stories